कवर्धा

जिसे राम बचाले भला उसका कोई क्या बिगाड़ सकता है
16-Feb-2021 4:52 PM
जिसे राम बचाले भला उसका कोई क्या बिगाड़ सकता है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 16 फरवरी।
बोड़ला विकासखंड के उसलापुर पोंडी में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ व राम कथा में बनारस से पधारी सुप्रसिद्ध मानस मर्मज्ञ मानस वाचिका सुधा पांडे ने राम कथा का बखान करते हुए उपस्थित भक्तों को रामकथा के मर्म के बारे में बताते हुए कहा उन्होंने कृषणावतार के रूप में प्रद्युम्न के जन्म की कथा बताते हुए कहा कि जिसे राम बचाले उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

गौरतलब है कि पोंड़ी से महज 2 किलोमीटर पूर्व की ओर  स्थित गांव उसलापुर में पिछले शनिवार से श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ व राम कथा पर्वत दान यज्ञ का आयोजन मंत्री वर्मा के द्वारा किया जा रहा है। इस पुनीत कार्य में श्री वर्मा द्वारा यज्ञ स्थल में सैकड़ों क्विंटल धान को एक जगह पर इक_ा कर पर्वत स्वरूप बनाकर रास के रूप में इक_ा  किया गया है, इक_े किए हुए धान में सोना चांदी व नवरत्न भी मिलाया गया है। यज्ञ के आखिरी दिन पूर्णाहुति के पश्चात इनका दान 151 ब्राह्मणों के अलावा अन्य गरीब लोगों को किया जाना है।
उसलापुर में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ राम कथा व पर्वत दान यज्ञ कार्यक्रम में देश के संत साधु महात्मा सम्मिलित हो रहे हैं ।

यज्ञ चार्य मेघानंद शास्त्री व यजमान मंत्री वर्मा ने बताया कि पांच दिवसीय  यज्ञ के कार्यक्रम में मुख्य रूप से 17 एवं 18 फरवरी को  शंकराचार्य के शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के अलावा पंडित पुरुषोत्तम तिवारी रूसे छत्तीसगढ़ से, सुधा पांडे बनारस उत्तर प्रदेश से,पंडित राम गोपाल तिवारी बांदा उत्तर प्रदेश  से,पंडित चंद्र कुमार शर्मा रामहेपुर द्वारा राम कथा कहा जाना है।

पर्वत दान के विषय में जानकारी देते हुए क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों एवं यज्ञ आचार्यो द्वारा बताया जा  है कि करीबन 65 वर्षों के बाद क्षेत्र में ऐसा विराट आयोजन किया जा रहा है। इस जगह के आयोजन के संबंध में यजमान मंत्री वर्मा बताते हैं कि ग्राम बैहरसरी के परमानंद मालगुजार  द्वारा 65 साल पहले इस प्रकार का आयोजन  किया गया था तब वह मात्र 10 साल के थे ।ग्राम बद्दो  के बद्री वर्मा ने बताया  इस तरह के आयोजन के विषय में वे लोगों के मुंह से सुना  रखा था लेकिन आज इस प्रकार के यज्ञ को  प्रत्यक्ष देखने को मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि उनके घर के दादा दादी और पिताजी लोग बताते थे कि ग्राम रघु पारा में भी इस तरह पर्वत दान यज्ञ का पुनीत कार्य  राजा धर्मराज के द्वारा कराया गया था ।यज्ञ चार्य मेघानंद शास्त्री ने बताया कि पहले भी इस तरह के आयोजन हुए होंगे लेकिन उसका स्वरूप बहुत छोटा होता रहा होगा लेकिन बदलते समय के साथ यजमान मंत्री वर्मा द्वारा पर्वत दान   का 65 सालों बाद ऐसा भव्य  आयोजन किया जा रहा है  जो कि पूरे क्षेत्र के लिए अनुकरणीय उल्लेखनीय आयोजन होगा कार्यक्रम में 151 ब्राह्मण यज्ञ कार्य हेतु आमंत्रित हैं इस प्रकार के धार्मिक आयोजन के लिए उन्होंने यजमान मंत्री वर्मा को धन्यवाद दिया है।

सहयोग की अपील
पांच  दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ राम कथा व पर्वत दान यज्ञ के आयोजक यजमान मंत्री वर्मा ने ग्राम व समाज  के समस्त लोगों से  सहयोग की अपील किया है ,उन्होंने कहा है कि  ज्यादा से ज्यादा गांव व समाज  के लोग सहयोग कर इस पुनीत कार्य मे आर्थिक तो नही मानसिक व शारिरिक रूप से सहयोग देकर इस पुनीत कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद करें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news