राजनांदगांव

11 माह बाद खुले स्कूल, पहले दिन ठाकुरटोला के 6 शिक्षक नदारद
16-Feb-2021 4:46 PM
11 माह बाद खुले स्कूल, पहले दिन ठाकुरटोला के 6 शिक्षक नदारद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई पंडरिया, 16 फरवरी। 
सोमवार को लगभग 11 माह के बाद पुन: स्कूलों को खोला गया है परंतु लम्बी छुट्टी के बाद भी अधिकांश शिक्षकों में पूरा स्टाफ नहीं पहुचे थे। 

ग्राम पंचायत ठाकुरटोला स्थित शास.उच्च माध्यमिक विद्यालय में 12 शिक्षकों का स्टॉफ है जो स्कूल के 9 वी कक्षा से लेकर 12 वी कक्षा के 407 बच्चो को शिक्षा देते है।  प्रथम दिन लगभग 100 बच्चे स्कूल आये थे वही 12 शिक्षकों में से 6 शिक्षक स्कूल  में उपस्थित रहे थे । 
स्कूल  के प्रभारी प्राचार्य से पूछने पर उन्होंने बताया कि आज 6 शिक्षक स्कूल  में नही आये है। आवेदन के विषय पर पूछने पर पता चला कि अनुपस्थित शिक्षकों में से किसी भी शिक्षक ने छुट्टी का आवेदन नही दिया है । 

राजेश वैष्णव विज्ञान सहायक,योगेंद्र सिंह राजपूत व्यख्याता, राजेश कुमार राजपूत, लिलेंद्र वर्मा के साथ ही व्यवसायिक कोर्स वाले 2 शिक्षक भी स्कूल से बिना आवेदन के नदारद रहे थे जिसमें दिनेश देशमुख ,हितेश्वर निर्मलकर हैं।

जिला कलेक्टर टी के वर्मा का कहना है कि स्कूल खोले जाने का निर्देश था। बच्चा नही आया ठीक है लेकिन शिक्षकों को अनिवार्य रूप से संबंधित स्कूल में पहुंचना था, नही पहुचा है तो संबंधित विभाग को निर्देशित कर एक दिन का वेतन काटे जाने और स्पष्टीकरण जारी करने निर्देशित किया जाएगा।ा।

प्रभारी प्राचार्य बलदाऊ जंघेल शास.उच्च माध्यमिक विद्यायल ठाकुरटोला से पूछने पर उन्होंने बताया कि अनुपस्थित शिक्षको को कारण बताओ नोटिस जारी किया जायेगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news