राजनांदगांव

चिकित्सा शिविर में 250 का उपचार
15-Feb-2021 7:16 PM
  चिकित्सा शिविर में  250 का उपचार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गंडई पंडरिया , 15 फरवरी। .रविवार को  गंडई नगर के ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में सेवा भावी संस्था प्रयास गंडई एव उसके संस्थापक नगर पंचायत गंडई के अध्यक्ष श्यामपाल ताम्रकर के द्वारा वृहद नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे 250 मरीजो का स्वाथ्य परीक्षण करते हुए निशुल्क उपचार किया गया। जानकारी अनुसार सेवा भावी संस्था प्रयास की टीम और श्यामपाल ताम्रकार अध्यक्ष नगर पंचायत गंडई के द्वारा नगर के आम जनता के स्वाथ्य की चिंता करते हुए  रविवार को नगर के ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में निशुल्क स्वाथ्य तत्वाधान में नगर के ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया था । उक्त शिविर में आज विभिन्न प्रकार के रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा मरीजो का मुफ्त में स्वास्थ्य परीक्षण व ईलाज किया गया।

आज हुए उक्त शिविर में डॉ. दीपक सिन्हा हड्डी रोग डॉ स्नेहिल बंसोड़ ओरल सर्जन, डॉ हर्षा मिश्रा स्त्री रोगए डॉ. नारायण दास सर्जन डॉ सोहन साहू मेडिसीनए सतीस देवांगन केसर रोग एवं रेडियो थैरेपी डॉ व्ही यादव हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ ओम शेखावत शिशु रोग विशेषज्ञ एवं अन्य ने अपनी सेवाएं दिए। आज के उक्त शिविर में निम्न समस्याओ से सम्बंधित मरीज आये थे जो क्रमश: हड्डी रोग से सम्बंधित 102 मरीज, दाँत से सम्बन्धित 06 मरीज, स्त्री रोग सम्बन्धित 32 मरीज, सर्जन से सम्बंधित 17 मरीज ए 56 मरीजो मेडिसिन से सम्बन्धित आये थे केंसर रोग सम्बन्धित 09 मरीज आये थे  हृदय रोग से सम्बंधित 13 मरीज एवम शिशु रोग से सम्बंधित 15 मरीज आये थे इस प्रकार आज की शिविर सफलता पूर्वक सम्पन्न हुवा ।

आज के उक्त शिविर में प्रमुख रूप से श्यामपाल ताम्रकार, दीलिप ओगरे, नारायण चतुर्वेदी, लियाकत अली, राकेश ठाकुर, अमित टंडनए, वेदप्रकाश देवांगन, अनमोल थदानी, नीलम नामदेव, यतीस कुंजाम, पूर्णिमा कुंजाम, क्रांति ताम्रकार. कौशल सिंह राजपूत रवि जायसवालए रामा साहू, एल. डी. मानिकपुरी बीरेंद्र यादव गजेंद्र पटेल शिव सिंह ठाकुर का आयोजन को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा ।

वर्जन.सेवा भावी संस्था प्रयास के संस्थापक नगर पंचायत गंडई के अध्यक्ष श्यामपाल ताम्रकर ने बताया कि आज हुए निशुल्क चिकित्सा शिविर को लोगो का अच्छा प्रतिसाद मिला उम्मीद से ज्यादा लोग बहोत कम समय में आयोजित इस शिविर में आये थे जिनमें से 250 लोगो ने स्वाथ्य लाभ लिया है इस प्रकार का आयोजन आगे भी करवाया जायेगा जिससे नगर के आम जनता को स्वाथ्य लाभ मिल सके।आज के आयोजन में नगर के अधिकांश व्यक्तियों ने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से इस शिविर में अपनी भूमिका निभाई है उम्मीद है सभी का सहयोग आगे भी मिलता रहेगा ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news