बिलासपुर

सडक़ की पेच रिपेयरिंग शुरू, धूल से मिलेगी राहत
15-Feb-2021 5:49 PM
सडक़ की पेच रिपेयरिंग शुरू,  धूल से मिलेगी राहत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा ), 15 फरवरी।
कोटा नगर पंचायत के जर्जर सडक़ में लोक निर्माण विभाग द्वारा  रेलवे स्टेशन से लेकर कोटा थाना तक बीस लाख की लागत से पेच रिपेयरिंग शुरू किया गया है। अब लोगों को धूल से राहत मिलेगी। 

ज्ञात हो कि पूर्व में एडीबी सडक़ विभाग ने लोरमी, कोटा, रतनपुर, मार्ग जो 106 करोड़ रुपये की लागत से बना था। ठेकेदार ने कोटा नगर पंचायत में अधूरे सडक़ बनाकर छोडने से दो साल कोटा नगर की आम जनता परेशान थे।

कोटा नगर पंचायत में दो साल में भी सडक़ नहीं बनने पर कोटा  जय स्तंभ नाका चौक में नगरवासियों ने एक दिवसीय चक्काजाम आदोलन किया था। धरना  स्थल में लोक निर्माण विभाग कोटा के एसडीओ एम एम श्रीवास्तव ने  आश्वासन दिया था कि जल्द ही कोटा नगर पंचायत के जर्जर सडक पेच रिपेयरिंग करने टेण्डर लगाया जायेगा।

काफी समय के बाद कोटा नगर पंचायत की जनता को धूल और जर्जर सडक़ से कुछ राहत मिलेगी।
---

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news