राजनांदगांव

लोकसभा में गूंजा मोहला-मानपुर में अवैध उत्खनन का मामला
14-Feb-2021 4:32 PM
 लोकसभा में गूंजा मोहला-मानपुर में  अवैध उत्खनन का मामला

सांसद पांडेय ने कार्रवाई करने की उठाई मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 फरवरी।
राजनांदगांव लोकसभा के वनांचल क्षेत्र मोहला-मानपुर में हो रहे अवैध उत्खनन के मामले को लेकर सांसद संतोष पांडेय ने लोकसभा में उठया। सांसद ने सत्र के दौरान मोहला-मानपुर और अंबागढ़ चौकी में हो रहे अवैध उत्खनन और सागौन तस्करी के मुद्दे को उठाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 

सांसद पांडेय ने कहा कि राजनांदगांव जिले के मोहला-मानपुर व चौकी में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की धज्जियां उड़ाते अवैध खनन किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र का पर्यावरण संतुलन खराब हो रहा है और खतरे में है। अवैध रेत उत्खनन की स्थिति यह है कि मानपुर अंतर्गत ग्राम तोलुम व नवागांव में नदी की दिशा ही बदल गई है और रेत माफिया बेधडक़ अवैध उत्खनन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिना रॉयल्टी पर्ची के अवैध उत्खनन किया जा रहा है। जिससे सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपए का आर्थिक आघात हो रहा है। वहीं अवैध रूप से जंगलों को काटकर सागौन व इमारती लकडिय़ों की तस्करी महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश में किया जा रहा है। जिससे पर्यावरण को भी नुकसान हो रहा है। इस वजह से नदी की सीमाओं से लगे खेतों के क्षरण से आदिवासी किसानों की फसल उपजाऊ नहीं हो रही है और उन्हें आर्थिक व मानसिक रूप से परेशानी हो रही है। जिसके विरोध में पिछले दो वर्षों से ग्रामीणों द्वारा लगातार किया जा रहा है।

सांसद श्री पांडेय ने इस विषय में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को भी आड़े हाथों लेते कहा कि वर्तमान में पूरे प्रदेश में अवैध उत्खनन व तस्करों का मनोबल बढ़ा हुआ है। इन लोगों पर सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करना राज्य सरकार की भूमिका पर सवालिया निशान खड़ा करती है। इन तस्करों व रेत माफियाओं को सरकार द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है। जिसकी वजह से उनके हौसले इतने बुलंद है कि वे प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते बेखौफ होकर नदियों से अवैध रेत व जंगलों को काटकर बेशकीमती सागौन व इमारती लकडिय़ों की तस्करी कर रहे हैं। इन लोगों की वजह से क्षेत्र का पर्यावरण संतुलन लगातार बिगड़ता जा रहा है और पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है, इसलिए इस प्रकार के कार्यों में संलिप्त लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

छत्तीसगढ़ी में प्रसारित हो समाचार
लोकसभा में सांसद श्री पांडेय ने छत्तीसगढ़ी भाषा में समाचार शुरू करने की मांग की। सांसद पांडेय की मांग पर मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि जो भी संभव होगा, उसे किया जाएगा। जल्द से जल्द छत्तीसगढ़ी में समाचार का प्रसारण शुरू होगा। सांसद ने अपने भाषण की शुरूआत अरपा पैरी के धार गीत गाकर की। उन्होंने कहा कि जैसे विश्व में भारत को मां का दर्जा है, ठीक उसी तरह छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम की माता कौशल्या की भूमि है।
यहां दो करोड़ लोग बस्तर से लेकर सरगुजा तक छत्तीसगढ़ी भाषा में बात करते हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news