राजनांदगांव

मांगों को लेकर आंगनबाड़ी बहनों की रैली आज
14-Feb-2021 4:31 PM
 मांगों को लेकर आंगनबाड़ी बहनों की रैली आज

राजनांदगांव, 14 फरवरी। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत देशभर के सभी जिला केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकताओं व सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिए जाने सहित अन्य मांगो को लेकर कल 15 फरवरी को प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए व्यापक तैयारी पूरी हो गई है। जिले के विभिन्न अंचल से आंगनबाड़ी बहनें दोपहर 12 बजे तक जिला कार्यालय के सामने एकत्रित होंगी तथा रैली निकालकर जिलाधीश के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा जाएगा।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी योगेशदत्त मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष सुमनमति केराम, महामंत्री गुरमीत कौर ने बताया कि आंदोलन को सफल बनाने सरगुजा से लेकर बस्तर तक तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रदेश के सभी जिला केन्द्रों में आंगनबाड़ी बहने एकत्रित होकर कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को मांग पत्र देंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news