राजनांदगांव

क्रिकेट, शुभम ने मारे 18 चौके और एक छक्का
14-Feb-2021 4:29 PM
क्रिकेट, शुभम ने मारे 18 चौके और एक छक्का

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 फरवरी।
आरसीए ‘ए’ और आरसीबी ‘बी’ के दो दिवसीय अभ्यास मैच म्युनिसिपल स्कूल मैदान में खेला गया। पहली पारी में आरसीबी ‘ए’ की ओर से ओपनिंग जोड़ी में आराध्य राठौर एवं श्रेयश शेंटकर ने किया। इसमें पहला विकेट बहुत जल्दी गिरा। श्रेयश के रूप में एक रन, आदित्य पारख ने बोल्ड आउट किया। क्रमश: अब्राहम अमोली 31 रन, सौरभ सोनवानी 31 रन, आराध्य राठौर 34 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। आरसीबी गेंदबाजी करते शौर्य सोनकर ने 2 विकेट, राजवीर सिंह भाटिया एक विकेट, सोहन यादव 2 विकेट इस तरह पूरी टीम 132 रन पर ऑल आउट हो गई। पहली पारी आरसीबी ‘बी’ के ओपनिंग जोड़ी के रूप में अनूकरण कोटरा एवं आदित्य पारख 3 रन के रूप में पहला विकेट गिरा। क्रमश: अनूकरण कोटरा 7 रन, महिला क्रिकेटर माया निषाद 8 रन, संयम भानेडकर 9 रन का योगदान दिया। पूरी टीम 50 रन पर ऑल आउट हो गई। 

आरसीबी ‘ए’ की टीम गेंदबाजी करते जायेद हरभूषण 4 विकेट, दीपेश भगत 3 विकेट, सौरभ सोनवानी 2 विकेट, अबेश अमोली 1 विकेट। 

दूसरी पारी में आरसीबी ‘ए’ की टीम को 82 रन की बढ़त मिली। ओपनिंग जोड़ी में श्रेयश शेनडेकर एवं आराध्य राठैर पहला विकेट 40 के योग पर श्रेयश शेनडेकर के रूप में गिरा। श्रेयश 28, आराध्य राठौर 35 रन, शुभम जैन 18 चौके व एक छक्के की मदद से 112 शानदार शतक मारा। अब्राहम अमोली 31 रन, यश साहू 30 रन का योगदान दिया। पूरी टीम 269 डिकलेयर कर दिया। आरसीबी ‘ए’, आरसीबी ‘बी’ पर 350 रन का लक्ष्य दिया।  आरसीबी ‘बी’ की ओर से गेंदबाजी शैर्य सेनेकर 5 विकेट, राजवीर सिंह भाटिया 2 विकेट। आरसीबी ‘बी’ युगंत कुलदीप 28 रन, सोहन यादव 17 रन, आदित्य पारख आखिर एक घंटे विकेट दूसरा दिन मैच ड्रा करना कामयाब हुआ। आदियत्य पारख 31 रन नाबाद रहा। मैच के अम्पायर मनोज साहू व सोहन यादव थे। उक्त जानकारी आरसी प्रमुख कोच संदीप शुक्ल ने दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news