राजनांदगांव

दिघवाड़ी संकुल में खिलौना प्रदर्शनी
13-Feb-2021 7:41 PM
दिघवाड़ी संकुल में  खिलौना प्रदर्शनी

राजनांदगांव, 13 फरवरी। संकुल दिघवाड़ी विकासखंड मानपुर में गत दिनों संकुल स्तरीय खिलौना प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। खिलौना प्रदर्शनी में संकुल दिघवाड़ी अंतर्गत आने वाले कुल बारह प्राथमिक शालाओं के शिक्षकों ने अपने द्वारा बनाए गए खिलौनों का प्रदर्शन किया। शिक्षकों द्वारा स्वनिर्मित इन खिलौनों के निर्माण में मिट्टी, कागज, बांस का प्रयोग करते छोटे बच्चों को ध्यान में रखते खिलौने बनाए गए ।

इस प्रदर्शनी में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। संकुल के शिक्षक शिवनाथ कोमरे, जगदीश गजभिये, सुनील देवांगन, नेतराम कोर्राम, सनीत शोरी, प्रताप सिंह पिसधारे, अनिता यादव, मीना साहू, शालिनी चौधरी, लता पटवा, अरुणा देशमुख, कैलाश कोरिया, सुशीला मांझी, संतोष तम्बोली, सम्पत नेताम, शांति आर्य, नेमिन साहू, मन्नू देशमुख, दीनदयाल साहू आदि ने भाग लिया। संकुल समन्वयक नूतन बाबू कौमार्य ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत छोटे बच्चों को प्राथमिक शालाओं से जोडऩे के लिए इस तरह के नवाचारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news