राजनांदगांव

राज्य पीएससपी प्रारंभिक परीक्षा 14 को
13-Feb-2021 5:23 PM
राज्य पीएससपी प्रारंभिक परीक्षा 14 को

14 केंद्रों में दो पालियों में होगी परीक्षा

राजनांदगांव, 13 फरवरी। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 का आयोजन 14 फरवरी को दो पालियों में आयोजित होगा। परीक्षा के लिए राजनांदगांव शहर में 14 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें 5777 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी पीएससी वीरेन्द्र सिंह के अनुसार राजनांदगांव में शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, शासकीय कमलादेवी महाविद्यालय, शासकीय शिवनाथ महाविद्यालय, जेएलएम गायत्री विद्यापीठ केसर नगर, महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रॉयल किड्स कान्वेंट लालबाग, श्री गुरूनानक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनुपम नगर, महंत राजा बलरामदास शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, डॉ. बल्देवप्रसाद मिश्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर, वेसलियन इंग्लिश मीडियम उच्चतर माध्यमिक स्कूल, श्री देवानंद जैन शिक्षा मंदिर वर्धमान नगर, वाईडनर मेमोरियल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं ठाकुर प्यारेलाल सिंह नगर निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। 

प्रथम पाली का समय सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली का समय अपरान्ह 3 से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होना अनिवार्य है। आयोग के निर्देशानुसार परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में किसी भी अधिकारी और परीक्षार्थी को मोबाइल सेल फोन या अन्य किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के साथ प्रवेश करना प्रतिबंधित है। 

राजनांदगांव में स्थापित परीक्षा केन्द्रों में अन्य राज्य, अन्य जिले कवर्धा, बालोद तथा जिले के दूरस्थ अंचल मानपुर, मोहला, छुईखदान आदि के अभ्यर्थी भी सम्मिलित होंगे। ऐसे अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए आयोग एवं कलेक्टर के निर्देशानुसार 5 सुविधा केन्द्र बसंतपुर तिराहा, नंदई तिराहा, पुराना बस स्टैंड राजनांदगांव, नया बस स्टैंड राजनांदगांव (फ्लाई ओवर के नीचे) तथा रेल्वे स्टेशन राजनांदगांव में बनाए गए इन सुविधा केन्द्रों में अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों के लोकेशन की जानकारी दी जाएगी। सुविधा केन्द्रों के माध्यम से अभ्यर्थियों को संबंधित परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचने में सुविधा होगी तथा परीक्षा से संबंधित सुसंगत जानकारी मिलेगी। दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिये व्हील चेयर की व्यवस्था भी परीक्षा केन्द्रों में की गई है। परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थी को अपने साथ फोटोयुक्त प्रवेश पत्र साथ लेकर आना अनिवार्य है। परीक्षार्थियों द्वारा कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते मास्क लगाना एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news