सुकमा

कक्षा 6वीं प्रवेश चयन परीक्षा 7 मार्च को
11-Feb-2021 9:54 PM
कक्षा 6वीं प्रवेश चयन परीक्षा 7 मार्च को

सुकमा, 11 फरवरी। कार्यालय आदिवासी विकास विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना अन्तर्गत सत्र 2021-21 में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए कक्षा छटवीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 7 मार्च 2021 को दोपहर 12 बजे से शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुम्हाररास सुकमा में आयोजित होगी। 

जिलेवार निर्धारित सीट अनुसार ही मेरिट सूची के आधार पर चयनित विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ राज्य के अन्तर्गत चयनित उत्कृष्ट प्राईवेट स्कूलों के कक्षा छठवीं में प्रवेश कराया जाएगा। योजनान्तर्गत शाला का सम्पूर्ण शुल्क विभाग द्वारा वहन किया जाएगा। चयन परीक्षा के लिए 19 फरवरी तक विद्यार्थियों से अध्ययनरत शालाओं में आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन के लिए निम्न आर्हताएं रखी गई है जिसमें विद्यार्थी को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी और सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग का स्थायी जाति प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। इसके साथ ही पालक की आय 250000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news