बीजापुर

छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना की सीमाओं को जोडऩे सडक़-पुल बनने से बढ़ी सुविधाएं
09-Feb-2021 7:00 PM
  छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना की सीमाओं को  जोडऩे सडक़-पुल बनने से बढ़ी सुविधाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 भोपालपटनम, 9 फरवरी। भोपाल पटनम  एन-एच 16 से लोगों को इंतजार था अब जाकर एन-एच 63 के रूप में लोगों का सपना साकार हुआ। तीन राज्यों छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना की सीमाओं को जोडऩे वाला सडक़ और पुल निर्माण होने पर लोगों की सुविधाएं बढ़ गई।

आज से लगभग आठ 10 साल पहले लोगों को आने जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र में प्रवेश करने के लिए इंद्रावती नदी को छोटे-छोटे नाव में सफर तय कर पार करना पड़ता था। महाराष्ट्र के अंतिम छोर में बसे गढ़चिरोली जिला का अंतिम गांव पातागुडम  पड़ता है वहां से असारेलली लगभग 25 से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

 इंद्रावती नदी पार होने के पश्चात पातागुडम से आसरेल्ली तक का सफर बैलगाड़ी से करना पड़ता था। इस सफर में लगभग 7 से 8 घंटा लगता था उसके बाद आसरेली से सिरोंचा तक का सफर तय करने के लिए बस मिलता था इतनी सफर में एक दिन लग जाता था। वरंगल मंचिराल करीमनगर हैदराबाद चंद्रपुर का सफर तय करने में तीन से चार दिन लग जाया करता था लेकिन सडक़ और पुल के निर्माण होने पर आज वही सफर 24 घंटे में तय हो जाता है। इस सडक़ और पुल निर्माण होने पर 3 राज्यों के लोगों को बहुत सारी सुविधाओं का लाभ मिल रहा है जैसे कि सीमावर्ती राज्यों से हर वर्ष 50 से 100 विवाह संबंध जुड़  जाता है। बीजापुर जिले से 3 राज्यों का रोटी बेटी का रिश्ता बरसों से चले आ रहा है। पुल और सडक़ के बन जाने से रिश्ता और भी मजबूत होगा इसके अतिरिक्त चिकित्सकीय सुविधाएं भी अब सुलभ हो गया है क्योंकि वरंगल हैदराबाद करीमनगर मंचिर्याल में चिकित्सकीय सुविधाएं बहुत अधिक है जिससे बीजापुर जिले के लोगों को आने जाने में सुविधाएं सुलभ हो गई है। इसके अलावा व्यापार से भी संबंध जुड़ गया मकान निर्माण से संबंधित सामग्री भी अब आसानी से कम रेट में मिल पा रही है।

भोपालपटनम के बाजार में तेलंगाना और महाराष्ट्र से सब्जियां फल फूल कम रेट में उपलब्ध हो रही है सडक़ और पुल के निर्माण होने से बच्चों के पढ़ाई से लेकर कपड़ा अन्य प्रकार की वस्तुओं का क्रय करने के लिए लोग अब तेलंगाना और महाराष्ट्र की ओर जा रहे हैं।

एनएच 63 रात और दिन अन्य प्रदेशों की गाडिय़ों से व्यस्त रहता है जगदलपुर से निजामाबाद एन एच 63 के निर्माण होने से बीजापुर जिले के निवासियों में खुशी लहर है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news