बीजापुर

घर में आग, किसान की जलकर मौत
09-Feb-2021 6:52 PM
घर में आग, किसान की जलकर मौत

जेवर-नगदी समेत सामान खाक, पत्नी-बेटी तेलंगाना गए थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 9 फरवरी।
यहां से 12 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बारेगुड़ा में बीती रात एक मकान में अचानक आग लग गई। इस घटना में घर में सो रहे किसान की मौत हो गई। आगजनी की घटना में मृतक का शरीर जलकर पूरी तरह खाक हो गया।
 
जानकारी के मुताबिक बारेगुड़ा गांव का रहने वाला किसान गुरला शंकर पिता कोंडेय (38) अपने घर में अकेला गहरी नींद में सोया हुआ था। इसी दौरान देर रात उसके घर में आग लग गई। आग लगने का कारण अभी अज्ञात बताया जा रहा है।

आगजनी की इस घटना में शंकर की जलने से मौत हो गई। वहीं घर में रखा हुआ सारा सामान भी जलकर खाक हो गया। सूचना मिलते ही जिला पंचायत सदस्य बसंत ताटी मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना भोपालपटनम  तहसीलदार व थाने में  दी और क्षेत्रीय विधायक विक्रम मण्डावी को इसकी जानकारी दी। घटना की गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की बात।

शंकर की पत्नी सरिता गुरला अपनी बेटी अनुसूर्या के साथ मिर्ची तोडऩे के लिए तेलंगाना गई हुई थी। घर पर शंकर अकेला ही था। ग्रामीणों की मानें तो कल ही शंकर बैंक से कैश लेकर घर आया था। धान बेचने के पैसे भी उसे मिले थे। इसी दौरान देर रात वह हादसे का शिकार हो गया। 

बताया जा रहा है कि आगजनी में घर में रखा सोना-चांदी और नगद राशि सब जलकर खाक हो गया। घटना के वक्त शंकर घर पर अकेला ही था। वह शरीरिक रूप से कमजोर था। भीषण आगजनी में उसका शरीर पूरी तरह खाक हो गया है। सूचना मिलने पर पुलिस व तहसील अमला मौके  के लिए रवाना हो गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news