बीजापुर

2 नक्सल कैंप ध्वस्त, विस्फोटक समेत नक्सल समान बरामद
08-Feb-2021 9:25 PM
2 नक्सल कैंप ध्वस्त, विस्फोटक समेत नक्सल समान बरामद

  सुकमा में 1214 स्पाइक जब्त  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 8 फरवरी। दक्षिण बस्तर क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियानों के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा नक्सलियोंं के 2 कैम्पों को ध्वस्त किया। भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ/कैम्प सामग्री/दैनिक उपयोगी सामग्री/नक्सल साहित्य एवं मोटर साईकिल इत्यादि जब्त की गई। जिला सुकमा के किस्टाराम थाना क्षेत्रान्तर्गत पोटकपल्ली तथा पोलमपल्ली थाना क्षेत्रान्तर्गत पालामडग़ू में माओवादियों द्वारा लगाए 1214 स्पाईक्स को सुरक्षा बल द्वारा बरामद किया गया।

बस्तर संभाग अंतर्गत माओवादियों के विरूद्ध जारी नक्सल विरोधी अभियान के तहत 7 फरवरी को जिला सुकमा-दन्तेवाड़ा एवं बीजापुर की डीआरजी, एसटीएफ, सीआरपीएफ, कोबरा एवं स्थानीय पुलिस बल द्वारा दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी एवं तेलंगाना स्पेशल कमेटी माओवादी के विरूद्ध माओवादियों की उपस्थिति के आधार पर नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया गया।        

इस अभियान के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा जिला दन्तेवाड़ा-बीजापुर के सीमावर्ती थाना बारसुर-भैरमगढ़ के सरहदी क्षेत्र के ताकिलोड़ के जंगल एवं जिला बीजापुर के बासागुड़ा-तर्रेम एवं पामेड़ के सरहदी पुरोली एवं पेद्दागेलूर जंगल के बीच में तेलंगाना स्टेट कमेटी की माओवादियों के कैम्पों को ध्वस्त किया गया। कैम्प ध्वस्त करने के उपरान्त सुरक्षा बलों को बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ/कैम्प सामग्री/दैनिक उपयोगी सामग्री एवं नक्सल साहित्य जब्त की गई तथा जिला सुकमा में सुरक्षा बलों एवं ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने के लिये माओवादियों द्वारा लगाया गया स्पाइक को किस्टाराम थाना क्षेत्रान्तर्गत पोटकपल्ली के पास से ‘530 नग स्पाइक’ एवं पोलमपल्ली थाना क्षेत्रान्तर्गत पालामडग़ू से ‘684 नग स्पाइक’ कुल-1214 नग स्पाईक्स को सुरक्षा बलों द्वारा बरामद किया गया। 

  बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि बस्तर संभाग अंतर्गत विगत डेढ़ महीने में 8 से अधिक माओवादी कैम्प को ध्वस्त की गई। ध्वस्त करने के साथ-साथ 2 माओवादियों के शव बरामद किया गया तथा 26 माओवादी कैडर्स को गिरफ्तार भी किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news