कोरिया

चिरमिरी में डांस प्रतियोगिता, सीनियर में प्रिंसी-जूनियर में अरण्या प्रथम
07-Feb-2021 6:26 PM
चिरमिरी में डांस प्रतियोगिता, सीनियर में प्रिंसी-जूनियर में अरण्या प्रथम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 7 फरवरी। 
डांसिंग प्रतियोगिता के माध्यम बच्चों की कला को मुकाम देने प्रतियोगिता का आयोजन हुआ इस दौरान चिरिमिरी क्षेत्र के कई डांसिंग कलाकार ने प्रस्तुति देकर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

चिरिमिरी के हल्दीबाड़ी हिरागिरी मैदान में आयोजित डांसिंग प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन एक एक कर किया जैसे जैसे बच्चों ने अपने कला को उपस्थित जनों के सामने प्रदर्शित किया वैसे वैसे समा बंधता चला गया लगभग चार घँटे चले इस प्रतियोगिता में जज राकेश सिंह के पारखी नजर ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय जूनियर एवं सीनियर को प्रदर्शन के आधार अंक देकर सूचीबद्ध किया।उल्लेखनीय रहे कि डांसिंग हब्ब चिरिमिरी में डान्स की शिक्षा ले रहे छात्र छात्राओं की कला को निखारने ओर मंच प्रदान करने के लिए समय समय पर डांसिंग प्रतियोगिता में छात्रों को भाग दिलाया जाता है ताकि बच्चों की कला अपने मुकाम तक पहुंच सके।

 इस तरह के आयोजन से जहाँ चिरिमिरी जैसे छोटे शहर की कला बड़े शहरों में एक मंच के माध्यम से बच्चों को अपनी कला निखारने का मौका मिलता है वही मनोरंजन की दृष्टि से चिरिमिरी वासी ऐसे प्रतियोगिताओ में दर्शक बनकर प्रतिभा का लुप्त उठाते हैं।चार घँटे चले प्रतियोगिता में प्रिंसी तिवारी का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ आका गया और प्रथम स्थान की घोषणा की गई।पूरे प्रतियोगिता के बाद प्रमुख रूप से सीनियर में प्रथम प्रिंसी तिवारी, जूनियर में अरण्या घोष,जूनियर में सैकेंड आकांक्षा सिंह, सैकेंड प्राची बंदिश, तृतीय जया भट्टाचार्य रही।
इस पूरे कार्यक्रम के दौरान जज की निर्णायक भूमिका में बैठे डांसिंग हब्ब के एच आर राकेश सिंह ने प्रदर्शन के आधार पर सीनियर व जूनियर केटेगरी को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले कलाकारों के नाम की घोषणा की इसके साथ ही उन्होंने डांसिंग हब्ब में शिक्षा ले रहे कलाकरों का संक्षिप्त परिचय सहित भविस्यात्मक जानकारी दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news