कोरिया

अवैध रेत खुदाई, ग्रामीणों का चक्काजाम व धरना-प्रदर्शन
06-Feb-2021 1:43 PM
अवैध रेत खुदाई, ग्रामीणों का चक्काजाम व धरना-प्रदर्शन

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 6 फरवरी।
कोरिया जिले के भरतपुर जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हरचौका में ग्रामीणों द्वारा अवैध रेत खुदाई के खिलाफ 6 फरवरी को चक्काजाम कर धरना प्रदर्शन करते हुए मवई नदी में अवैध उत्खनन को रोकने की मांग की। इसके पूर्व ग्रामीणों ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपकर थाना प्रभारी व तहसीलदार को अवैध रेत खुदाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन व चक्काजाम की सूचना पूर्व में दे दी गयी थी। ज्ञापन में उप सरपंच द्वारा भी हस्ताक्षर किया गया था।

ग्रामीणों ने अधिकारियों को दिये ज्ञापन में उल्लेख किया है कि हमारे गांव राम वन गमन मार्ग हरचौका सीतामढ़ी में रेत खदान टेंडर पास हुआ था, जिसके लिए अधिकारियों द्वारा 5 हेक्टेयर भूमि रेत उत्खनन के लिए नाप कर दिया गया था, लेकिन ठेकेदार ने पांच हेक्टेयर से अधिक भूमि की खुदाई कर रेत का अवैध तरीके से खनन किया जा रहा है। जिससे गांव का जल स्तर नीचे जा रहा है और हैंडपंपों में साफ पानी नहीं निकल रहा है। अब गर्मी की शुरूआत होने वाली है, ऐसे में यदि इसी तरह से अवैध खुदाई जारी रही तो गांव के लोगों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। जिसे ध्यान में रखकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम बनाया। जिसके बाद 6 फरवरी को ग्राम हरचौका में ग्रामीणों के द्वारा मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। इस दौरान कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो, इसको देखते हुए प्रशासन व पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। 

अवैध रेत खुदाई के विरोध में आयोजित धरना प्रदर्शन में भारी संख्या में ग्रामीणजन स्वस्फूर्त धरना व चक्का जाम में शामिल हुए। इस दौरान क्षेत्र से एक भी रेत परिवहन करने वाले वाहनों को नहीं गुजरने दिया गया। चक्काजाम के दौरान गहमा गहमी की स्थिति बनी रही। हालांकि किसी तरह के अप्रिय स्थिति बनने की खबर नहीं मिली है।

विरोध के बावजूद कार्रवाई नहीं-ग्रामीण
जिले के भरतपुर जनपद पंचायत अंतर्गत छग प्रदेश का अंतिम छोर का गांव हरचौका स्थित है। गांव के किनारे मवई नदी बहती है जो कि मप्र व छग को विभाजित करती है। ग्रामीणों का कहना है कि नदी पर प्रशासन के द्वारा ठेकेदार को 5 हेक्टेयर में रेत उत्खनन का ठेका दिया है लेकिन रेत ठेका की आड़ में ठेकेदार द्वारा निर्धारित क्षेत्र से अधिक क्षेत्रफल में नदी से अवैध तरीके से रेत का उत्खनन लगातार किया जा रहा है। जिसमें मशीनों की सहायता से भारी मात्रा में प्रतिदिन रेत का उत्खनन किया जा रहा है। जिसे लेकर क्षेत्र के ग्रामीण शुरू से विरोध कर रहे हंै, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के बावजूद स्थानीय प्रशासन ने अवैध उत्खनन पर कार्रवाई कभी नहीं की गयी।

एमपी व यूपी के शहरों तक जा रहा कोरिया का रेत
ग्रामीणों के अनुसार भरतपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम हरचौका के मवई नदी से निकलने वाले रेत को हाईवा में भरकर पड़ोसी मप्र के साथ उप्र राज्य तक प्रतिदिन परिवहन किया जाता है। नियम विरूद्ध तरीके से रेत उत्खनन को लेकर ही ग्रामीणों का विरोध शुरू से जारी है, लेकिन विरोध के बावजूद प्रशासन द्वारा रेत खुदाई पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण क्षेत्र के ग्रामीणों में नाराजगी है।
 
उल्लेखनीय है कि ग्राम हरचौका में ही सीतामढ़ी पर्यटन स्थल मौजूद है, जिसे संरक्षित क्षेत्र घोषित किया जा चुका है। इसके बावजूद संरक्षित क्षेत्र ठेकेदार द्वारा ठेका के नाम पर निर्धारित से अधिक स्थानों पर रेत का उत्खनन कर परिवहन कार्य लगातार जारी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news