सुकमा

25 शिक्षक सम्मानित
05-Feb-2021 8:53 PM
25 शिक्षक सम्मानित

सुकमा, 5 फरवरी। ऑरोबिंदो सोसाइटी द्वारा आयोजित इनोवेटिव पाठशाला / अल्टरनेटिव एकेडेमिक कैलेंडर पर गत दिनों स्वामी विवेकानंद सभागार सुकमा में शिक्षक सम्मान समारोह एवं इन्नोवेटिव पाठशाला कार्यक्रम प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें जिला सुकमा के 25 उत्कृष्ट शिक्षक सम्मानित किए गए।जिला शिक्षा अधिकारी जे के प्रसाद की अध्यक्षता में इनोवेटिव पाठशाला कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ की गई। प्रशिक्षण की शुरुआत ऑरोबिंदो सोसाइटी के प्रशिक्षक राजेश साहू के द्वारा किया गया।

 श्री ऑरोबिंदो सोसाइटी के छात्रवृत्ति कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई। जिसमें कक्षा 1 से कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थी क्विज के द्वारा प्रतिमाह 1000 रुपये तक प्राप्त किया जा सकता है तथा शिक्षक बच्चों के अधिगम स्तर को भी देख सकते है। साथ ही छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाता है।

इस अवसर पर जिला मिशन समन्वयक  श्याम सुंदर चौहान,एपीसी  सीताराम राणा ,बीईओ छिंदगढ़  के.के.श्रीवास्तव, बीआरसी  वसीम खान, एबीईओ  चन्द्रशेखर सोरी भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में अरविन्दो सोसाइटी के प्रतिनिधि ने जिला शिक्षा अधिकारी  जे के प्रसाद को सर्टिफिकेट आफ हॉनर से सम्मानित किया। जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों द्वारा किये गए नवाचारों की सराहना किये और साथ ही अपने विद्यालय को रोल मॉडल बनाने के लिए प्रेरित भी किये।

इस अवसर पर श्री ऑरोबिंदो सोसाइटी के कार्यक्रम में सुकमा जिले के जो शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे है। उनमे से छिंदगढ़ ब्लॉक के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 25 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किए। सम्मानित हुए शिक्षकों में चूमेश्वर काशी, तोषिका कुमेटी, डोमन लाल साहू, गौतम साहू,नसरीन सिद्दीकी , परमानंद नेताम, ताराचंद ठाकुर, जयंती उसेंडी, हेमशंकर नेताम, धीनेन्द्र कुमार, सुनीता पवार,उमेश नेताम ,भारती नागवंशी, लोमन टेकाम,चंद्रिका कोठारी, रेखा साहू,, निर्मल कोडोपी, रमेश नाग,त्रिलोक ठाकुर, डिलेश्वरी कंवर, थामेश्वरी चौहान, लक्ष्मी नाग, लोकेश कुमार यादव ,रेशमी बाला विश्वकर्मा, आदि सभी शिक्षक सम्मानित हुए।

इस आयोजन के लिए  ऑरोबिंदो सोसाइटी के मास्टर ट्रेनर  राजेश साहू एवं संस्था को सधन्यवाद ज्ञापित किये। अंत मे जिला मिशन समन्वयक  श्याम सुंदर चौहान ने  ऑरोबिंदो सोसाइटी द्वारा चलाये जा रहे इनोवेटिव पाठशाला कार्यक्रम को पूरे जिले में लागू करने के लिए जोर दी गई। साथ ही इस कार्यक्रम के माध्यम से कार्य कर रहे सभी शिक्षकों को बीआरसी  वसीम खान द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी शिक्षा में नवाचार जारी रखते हुए उत्कृष्ट कार्य करने की बात कही तथा  ऑरोबिंदो सोसाइटी का आभार व्यक्त किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news