नारायणपुर

सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा में अनियमितता के खिलाफ भाजयुमो ने सौंपा ज्ञापन
05-Feb-2021 7:33 PM
  सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा में अनियमितता के खिलाफ भाजयुमो ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नारायणपुर, 5 फरवरी । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 प्रक्रिया में अनियमितता सामने आने पर भाजयुमो ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की है।

 इस दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुदीप झा ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने में विफल साबित हुई है और कोई वेकेंसी निकलती है तो वहां भी सरकार के संरक्षण में अधिकारी भ्रष्टाचार को  बढ़ावा देकर बेरोजगारों का हक मारने का काम कर रहे हैं। इन्ही सब क्रियाकलापों से लोक सेवा आयोग की निष्पक्षता पर भी संदेह  हो रहा है, जिसका भारतीय जनता युवा मोर्चा पुर जोर तरीके से विरोध करती है।

इस अवसर पर भाजपा  किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मंगडूराम नूरेटी, भाजयुमो शहर अध्यक्ष जैकी कश्यप, अविनाश देवांगन, बिट्टू अंगीरा, सुखमन कचलाम, राकेश कावड़े, जयसिंग, प्रितेश जैन, कैलाश मानिकपुरी, आदिल, प्रितेश जैन, मयंक जैन आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news