जशपुर

जोगपाल स्कूल में विश्व कैंसर दिवस मनाया गया
05-Feb-2021 7:28 PM
  जोगपाल स्कूल में विश्व  कैंसर दिवस मनाया गया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 5 फरवरी।  सीबीएसई स्कूल जोगपाल में विश्व कैंसर दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्राचार्य , स्कूल प्रबंधक , शिक्षक गण एवं विद्यार्थी मौजूद रहे मुख्य अतिथि के रूप में पत्थलगांव के ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जेम्स मिजं को आमंत्रित किया गया  स्कूल के प्राचार्य टी अरुलराज ने मुख्य अतिथि डॉ जेम्स मिजं का स्वागत किया और उनके अनमोल कार्यों की सराहना की साथ ही कोरोना काल में उनके योगदान के लिए विशेष सम्मान दिया गया।

डॉक्टर जेम्स मिंज ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व कैंसर दिवस प्रत्येक वर्ष 4, फरवरी को मनाया जाता है ।कैंसर ज्यादातर तंबाकू उत्पादों का सेवन करने से होता है। इसलिए जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रयास किया जा रहा है। कि प्रत्येक स्कूल को धूम्रपान रहित क्षेत्र घोषित किया जाए ।स्कूल से 100 गज की दूरी पर ऐसी कोई भी दुकान ना हो जहां तंबाकू उत्पाद मिले जिससे कि वह क्षेत्र धूम्रपान रहित हो जाए इसलिए व्यस्क व्यक्ति और युवक - युवतियों माता - पिता शिक्षक गण समाज सही मार्गदर्शन करें ताकि बच्चे तमाखू उत्पादों के सेवन से दूर रहें । उन्होंने जोगपाल स्कूल की सराहना करते हुए कहा कि स्कूल में कई सारे क्रियाकलाप के द्वारा लोगों और बच्चों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाता है। जितना आप लोग इसके लिए ध्यान देकर अन्य लोगो से भी धूम्रपान न करने की सलाह दी अंत में उन्होंने बताया कि विश्व कैंसर दिवस का विषय मै कर सकता हूं और हम कर सकते हैं। सकारात्मक सोच के साथ 2025 तक 15 लाख लोगों की जीवन बचाने में सफल प्रयास के लिए कामना किया गया  जिसमे आप सभी की पूर्ण भागीदारी जरूरी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news