जशपुर

अब किसान स्मार्ट फोन के जरिए कर सकेंगे लेन-देन
05-Feb-2021 7:25 PM
 अब किसान स्मार्ट फोन के जरिए कर सकेंगे लेन-देन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 5 फरवरी। गुरुवार को जनपद के सभागार में अपैक्स बैंक द्वारा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

अपैक्स बैंक के प्रबंधक  एके लहरे, गुंजारा  ठाकुर, नोडल अधिकारी दीपक कुजूर पत्थलगांव शाखा प्रबधंक  आर के यादव मास्टर ट्रेनर विवेक ठाकुर ने बताया कि  एटीएम से अब किसान दस हजार तक की राशि अब समिति में ही जमा एवं निकाल सकता है। अब किसानों छोटी रकम निकालने के लिये  अपैक्स बैंक की शाखा जाने की आवश्यकता नही है। माइक्रो एटीएम के उपयोग हेतु अपैक्स बैंक द्वारा सभी सहकारी समितियों में शिविर लगाकर किसानों को इसका उपलब्धता की जानकारी देंगे।

 प्रबधक एके लहरे ने बताया कि इस योजना में किसानों को समिति के अंदर ही सारा सुविधा उपलब्ध हो जायेगी, किसान अब समिति में ही पैसा का लेनदेन, बैलेंस की जानकारी ले सकता है। नोडल अधिकारी दीपक कुजूर ने बताया कि अपैक्स बैंक के नेट बैंकिंग की सुविधा भी उपलब्ध हो गई है अब किसान अपने स्मार्ट फोन के जरिये भी आसानी से लेनदेन कर सकते है। प्रशिक्षण में लैलूंगा एवं पत्थलगांव के सभी सहकारी समितियों के कर्मचारियों उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news