कोरिया

अब बिल्डर के विरूद्ध महिला ने कराई एफआईआर
05-Feb-2021 5:35 PM
अब बिल्डर के विरूद्ध महिला ने कराई एफआईआर

16 लाख 50 हजार रुपए धोखाधड़ी की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 5 फरवरी।
कोरिया जिला मुख्यालय स्थित बिल्डर के खिलाफ एक के एम मामले दर्ज होते जा रहे हैं। अब एक महिला ने मकान रजिस्ट्री कराने के नाम पर शहर के बिल्डर व मां वैष्णव एसोसिएट प्रा.लि के संचालकों द्वारा धोखाधड़ी कर 16 लाख 50 हजार रूपए हड़पे जाने की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर इसमें शामिल लोगों को लेकर जांच शुरू कर दी है।

इस संबंध में सिटी कोतवाली प्रभारी कमलाकांत शुक्ला का कहना है कि महिला की शिकायत पर बिल्डर के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल जारी है।
सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया सुनीता गुप्ता पति दीपक गुप्ता (28)एमएलए नगर बैकुंठपुर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वर्ष 2014 में मां वैष्णो एसोसिएट प्रा.लि.के संचालक संजय अग्रवाल एवं सीमा अग्रवाल के द्वारा प्रार्थिया के साथ मकान रजिस्ट्री कराने के नाम पर धोखाधड़ी कर षडय़ंत्र करते हुए उससे 16 लाख 50 हजार रूपए की ठगी की है। 

पुलिस को आवेदिका ने बताया कि वह 2014 में एमएलए नगर में निर्मित किए जा रहे आवासीय कालोनी में 16 लाख 50 हजार रूपए नगद देकर मकान खरीदी थी। जिसका खसरा क्रमांक 295ध्298ध्3 रकबा 0.008 हे. मकान  60 है। यह मकान मेरे और मेरी मां सावित्री बाई के संयुक्त नाम से दर्ज है, जिसकी रजिस्ट्री संजय अग्रवाल ने हमें खसरा क्रमाक 295/298/2 से किया था। बीते दिनों एमएलए नगर में जब नगर पालिका बैकुंठपुर के द्वारा शासकीय जेल बैकुंठपुर की भूमि की नपाई कर चिन्हांकित का कार्य चल रहा था, तभी हमें पता चला कि मेरी मकान शासकीय जेल बैकुंठपुर के भूमि पर निर्मित है। उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष के सितंबर महिने से बिल्डर जिला जेल में निरुद्ध हैं, कुछ मामलों में उन्हें जमानत मिली है, लेकिन नए मामले पंजीबद्ध होने के कारण फिलहाल उनकी मुश्किलें काम होती नजर नहीं आ रही हैं।

51 मकान ही नपा से पास
नगर पालिका बैकुंठपुर में जाकर प्रार्थी ने जब पूछताछ की तो उसे पता चला कि एमएलए नगर की कुल 51 मकान ही नगर पालिका से पास है, शेष सभी मकान अवैध है, उन्हें यह भी पता चला कि एमएलए नगर में कई सारे मकानों को शासकीय जेल बैकुंठपुर की भूमि पर निर्मित किया गया है, इसमें प्रार्थी का मकान भी आता है।

नापजोख के बाद से हडक़ंप
शहर के एमएलए नगर में बीते 30 जनवरी को नगर पालिका और राजस्व अमले की नापजोख की संयुक्त कार्रवाई से पूरे कॉलोनी में जमकर हडक़ंप मच गया है।  पूरे कॉलोनी में बने मकानों की नाप जोख करते हुए बारिकी से जांच किए जाने के बाद अब यहां घर खरीदे लोग काफी सकते में हैं। वहीं नगर पालिका नाप जोख के बाद कार्यवाही करने की तैयारी मे है, जिसके लिए नपा दस्तावेजों को खंगाल रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news