कोरिया

रेलवे टिकट के साथ दो गिरफ्तार
05-Feb-2021 5:32 PM
 रेलवे टिकट के साथ दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 5 फरवरी।
कोरिया जिला मुख्यालय में आरपीएफ ने छापे मार कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों के पास से 39 नग रेलवे टिकट बरामद किया है, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। अब तक जिला मुख्यालय में रेलवे सुरक्षा के द्वारा की गई यह पहली कार्रवाई है।

आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार 4 फरवरी को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट अम्बिकापुर के अधिकारी एवं बल सदस्यों द्वारा मंडल सुरक्षा आयुक्त से मिली सूचना के आधार पर बैकुंठपुर के घड़ी चौक स्थित शिक्षा फोटो कॉपी बैकुंठपुर नामक दुकान में छापेमारी की गई। 
जहां से आरोपी संजय कुमार साहू (27) निवासी साहूपारा कंचनपुर बैकुंठपुर और शिव शंकर (21) निवासी रामपुर साहूपारा पटना को पकड़ा। दोनों पर  रेल अधिनियम की धारा 143 के अंतर्गत अपराध किए जाने पर उसके कब्जे से 2 पर्सनल यूजर आईडी से बनी कुल 39 नग रेल की टिकटों की प्रतियां एवं सभी उससे जुड़ी संपत्तियों को जप्त किया गया। 

दोनों आरोपियों को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट अम्बिकापुर में लाकर धारा 143 रेल अधिनयम पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया। मामले की विवेचना की जा रही है। जप्त की गई रेल टिकटों की कीमत 16 हजार 396 रूपये बताई जाती है। 
गौरतलब है कि कोरिया जिला मुख्यालय मे रेलवे सुरक्षा बल के, द्वारा इस तरह दबिश देकर कार्यवाही करने का पहला मामला है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news