सुकमा

रोजगार मुहैया न करवाने का आरोप, काम की तलाश में बाहर जाने मजबूर
03-Feb-2021 5:48 PM
रोजगार मुहैया न करवाने का आरोप, काम की तलाश में बाहर जाने मजबूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छिंदगढ़, 3 फरवरी।
देवा मंडावी प्रदेश सचिव अखिल भारतीय नौजवान सभा छत्तीसगढ़ ने राज्य शासन पर रोजगार मुहैया न करवा पाने का आरोप लगाते हुए मीडिया को कुछ तस्वीरें शेयर की है।
 उनके अनुसार ग्राम पंचायत कुन्ना ग्रामीण बहुतायत की संख्या में आन्ध्र प्रदेश की ओर रोजगार हेतु पलायन कर रहें हैं।  मनरेगा योजना के अंतर्गत कुन्ना पंचायत के किसी भी आश्रित ग्राम में  कोई भी काम नहीं होने के कारण महिलाएं और पुरुष अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ आंध्र प्रदेश की मजबूर होकर काम  की तलाश मे निकल रहे है। 

ग्राम पंचायत कुन्ना में करीब 10 आश्रित ग्राम है किसी भी ग्राम में  निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है, कोरोना वायरस की वजह से  युवा कहीं नहीं जा पा रहें थे।  पंचायत के द्वारा जिला प्रशासन को रोजगार मुहैया कराने के सम्बन्ध में ज्ञापन भी सौंपा गया परन्तु किसी प्रकार का कोई भी काम नहीं मिला जिला प्रशासन और शासन की लापरवाही के कारण इन ग्रामीणों को अपने राज्य से दूसरे राज्य की ओर पलायन करना पड़ रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news