कोरिया

चिरमिरी पहुंच प्रभावितों से मिलीं अंबिका
03-Feb-2021 5:36 PM
चिरमिरी पहुंच प्रभावितों से मिलीं अंबिका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 3 फरवरी।
कोरिया जिले के कोयलांचल चिरमिरी में गत दिवस भू स्खलन से पीडि़त परिवारों के पुनर्वास व आर्थिक सहायता को लेकर क्षेत्र के पूर्व विधायक दीपक पटेल रायपुर में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से मिलकर चिरमिरी क्षेत्र की घटना से अवगत कराया।
जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के एसईसीएल चिरमिरी के हल्दीबाडी क्षेत्र में मंगलवार को अचानक भू स्खलन हुआ।  जिससे कि करीब 70 मीटर भू भाग स्खलन होकर धसक गया है और कई घरों में लंबी दरारे पड गई है। एसईसीएल चिरमिरी अंतर्गत कुरासिया अंडर ग्राउंड माईंस पूर्व में चलायी गयी थी इसी माईंस के अंदर ग्राउंड कैनाल के उपर हल्दीबाडी चिरमिरी का वार्ड क्रमांक 12 महुआ दफाई बसी है। भू स्खलन के कारण करीब तबके वर्ग के कई लोग प्रभावित हुए है जिनमें से करीब  30 परिवारों को कडकडाती ठण्ड से बचाने के लिए  शिशु मंदिर विद्यालय, के साथ अन्य निजी स्कूलों के अलावा सामुदायिक भवनों में विस्थापित किया गया है।

भू स्खलन की घटना के बाद संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव चिरमिरी पहुंची, प्रभावित लोगों ने उन्होने बात की, जिसके बाद वो एसईसीएल के अधिकारियों से भी मामले में लोगों की मदद करने की पहल करने को कहा।

सांसद मिले केन्द्रीय कोयला मंत्री से
राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने केंद्रीय मंत्री से मांग की कि भूस्खलन से प्रभावित परिवारों  के पुनर्वास की व्यवस्था की जाये साथ ही उन्हे उचित आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करायी जाये। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने घटना की गंभीरता को देखते हुए कोयला मंत्री से चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का आग्रह किया। 

वहीं पूर्व विधायक दीपक पटेल ने राजनांदगॉव के सांसद संतोष पाण्डेय से भी घटना को लेकर चर्चा की जिस पर राजनांदगॉव सांसद ने घटना की गंभीरता से लेते हुए तत्काल केायला मंत्री व कोल अधिकारियों से मुलाकात कर आवश्यक चर्चा की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news