कोरिया

हल्दीबाड़ी के महुआ दफाई में भूस्खलन, 25 परिवार विस्थापित
03-Feb-2021 5:35 PM
 हल्दीबाड़ी के महुआ दफाई में भूस्खलन, 25 परिवार विस्थापित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरिमिरी, 3 फरवरी।
चिरमिरी के हल्दीबाड़ी में  घड़ी चौक के स्थित महुआ दफाई में मंगलवार की सुबह भूस्खलन होने से अफरा-तफरी मच गई । इस भूस्खलन की चपेट में 10 से 15 लोगो के मकान के साथ सीसी रोड, स्टेट बैंक की बिल्डिंग और छतीसगढ़ विद्युत विभाग के ऑफिस में दरार पड़ गई है । एसडीएम ने भूस्खलन की जद में आए 25 परिवारों को अस्थाई रूप से सरस्वती शिशु मंदिर में शिफ्ट कराया। 

ज्ञात हो कि सोमवार की रात लगभग साढ़े 9 बजे महुआ दफाई में जमीन में हलचल हुई थी लेकिन यहां के रहवासियों ने सोचा कि भूकम्प का झटका होगा लेकिन मंगलवार की सुबह लगभग 4 बजे फिर से जमीन में हलचल हुई । जब लोगो ने बाहर निकल कर देखा कई मकानों के साथ ही सडक़ पर काफी बड़ी दरारें पड़ चुकी थी । इस घटना से लोगो मे दहशत का माहौल बन गया ।

घटना की खबर आग की तरह पूरे चिरिमिरी में फैल गई । सुबह 7 बजते बजते बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुँच गए । घटना की सूचना मिलते ही चिरिमिरी पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और सुरक्षा की दृष्टि से सडक़ के दोनों ओर बैरिकेटिंग कर घटनास्थल तक लोगो की आवाजाही में पाबंदी लगा दी ।

मौके पर पहुंचे एसडीएम व्ही. पी. खेस ने खतरे को देखते हुए भूस्खलन की जद में आये 25 परिवारों को निगम अमले की मदद से अस्थायी रूप से सरस्वती शिशु मंदिर में शिफ्ट कराया। साथ ही भूस्खलन के क्षेत्र में आये भारतीय स्टेट बैंक की शाखा, छतीसगढ़ विद्युत मंडल के कार्यालय, इंडेन गैस के गोदाम व देशी तथा विदेशी मंदिरा की दुकान को बंद कराकर उन्हें अन्यत्र शिफ्ट करने का निर्देश दिया ।

मौके पर पहुंचे एसईसीएल चिरिमिरी के सीजीएम घनश्याम सिंह एवं रेस्क्यू अधिकारी रामेश्वर शर्मा ने घटनास्थल का जायजा लिया और बताया कि ये स्थान पहले से ही फायर जोन घोषित है । इस क्षेत्र के नीचे से कुरासिया अंडरग्राउंड खदान थी जो काफी पहले बन्द हो चुकी है । इससे पहले भी इस क्षेत्र में जमीन धसक चुकी है जिसके बाद इस क्षेत्र के लोगो को नोटिस जारी कर एरिया खाली करने को कहा गया था लेकिन किसी ने किया नहीं।

विधायक विनय जायसवाल रायपुर प्रवास पर होने के कारण मौके पर तो नही पहुंचे लेकिन मोबाइल से उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली व विस्थापित परिवारों को सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल से ही अधिकारियों को निर्देशित किया। वहीं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल एवं लखनलाल श्रीवास्तव भी मौके पर पहुचे व विस्थापित परिवारों से मिलकर उन्हें ढांढस दिया।   

आपदा के समय मे सामाजिक संस्था व राजनैतिक दलों के लोग भी सामने आए । सामाजिक संस्था हम ने विस्थापित परिवारों को सुबह का नाश्ता कराया तो वहीं कांग्रेस के जिला प्रवक्ता प्रमोद सिंह की टीम ने उनके दोपहर के खाने की व्यवस्था । विस्थापितों को फिलहाल तो अस्थायी रूप से शिशु मंदिर में शिफ्ट कर दिया गया है लेकिन उनके स्थायी निवास की व्यवस्था होना व उनके नुकसान का मुआवजा मिलना अभी बाकी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news