सुकमा

आदिवासियों के विकास के लिए सरकार कृत संकल्पित-भूपेश
02-Feb-2021 7:56 PM
आदिवासियों के विकास के लिए सरकार कृत संकल्पित-भूपेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा , 2 फरवरी। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार अनुसूचित जनजातियों के आर्थिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार आदिवासियों की सांस्कृतिक धरोहरों को संवर्धन के लिए समुचित कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने आज यहां सुकमा जिला मुख्यालय में एक करोड़ 99 लाख की लागत से बने सर्व आदिवासी समाज के समाजिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने भवन परिसर में पांच लाख रुपए की लागत से बुढ़ा देव मंदिर बनाए जाने की भी घोषणा की।

         मुख्यमंत्री ने कहा कि सुकमा में उद्योग मंत्री  कवासी लखमा  के प्रयासों से यह सर्व सुविधायुक्त सामाजिक भवन बनाया गया है, जो समाज के लिए काफी महत्वपूर्ण है। यह समाज के लिए शादी विवाह सहित अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के लिए समाज को सुविधा होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आदिवासी संस्कृति संवर्धन के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने सुकमा जिले के लिए घोषित किया कि जिले के सभी ग्राम पंचायतों में देवगुड़ी और घोटुल बनाए जाएंगे।

          मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सल के नाम पर निर्दोष आदिवासी जो जेल में बन्द है उनकी रिहाई के लिए विधिसंवत कार्यवाही की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चिटफण्ड कम्पनियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है, इन कम्पनियों में निवेश करने वाले लोगों को उनकी निवेश की गई राशि लौटाई जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमिहीन परिवारों को जमीन दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने सर्व आदिवासी समाज सुकमा द्वारा प्रस्तुत किए गए मांग पत्रों को गम्भीरता से लेकर कार्य करने के लिए आवश्वत किया। गौरतलब है कि इस भवन में आठ वीआईपी कक्ष सहित स्टोर रूम, बैठक कक्ष का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही परिसर में 06 दुकानों का निर्माण भी किया गया है, जिनके संचालन से होने वाली आय से भवन का संधारण किया जाएगा।

           उद्योग मंत्री  कवासी लखमा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल आदिवासियों के प्रमुख हितेषी हैं। मुख्यमंत्री द्वारा आदिवासी संस्कृति के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं। श्री लखमा ने कहा कि अनुसूचित क्षेत्र में रहने वाले सभी वनवासियों जिनके पास जमीन नहीं है उन्हें भूमि दिया जाएगा।

इस अवसर पर राजस्व मंत्री  जयसिंह अग्रवाल, सांसद  दीपक बैज, जिला पंचायत अध्यक्ष  हरीश कवासी, सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष  पोज्जा राम मरकाम सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news