कोरिया

युवाओं को नशे से दूर करने विधायक-महापौर की अनोखी पहल
02-Feb-2021 7:55 PM
 युवाओं को नशे से दूर करने विधायक-महापौर की अनोखी पहल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोरिया/चिरमिरी, 2 फरवरी । शहर के युवा जगत को नशे से बचाने की एक अनोखी परम्परा की शुरवात को देखकर चहुंओर सराहना हो रही है।  शहर के हर वार्ड में ओपन जिम स्थापित होने के अंतिम कगार पर दिख रहा है । जिसकी जानकारी मिलते ही एमआईसी पार्षद सोगरा बेगम ने मनेंद्रगढ़ विधान सभा के विधायक डॉ.विनय जायसवाल एवं नगर निगम चिरमिरी की महापौर कंचन जायसवाल को धन्यवाद देते हुए पूरे वार्ड की ओर से उनका आभार व्यक्त किया है । जिनके आदेश पर उनके वार्ड को इतनी बड़ी सौगात दी।

शहर की एमआईसी पार्षद सोगरा बेगम ने बताया कि बीते दो विधान सभा चुनाव के उपरांत पहली बार क्षेत्र को एक ऐसा निर्वाचित जनप्रतिनिधि के साथ एक चिकित्सक के रूप में कार्य करने वाले विधायक के चयन से विधान सभा को एक नई ऊर्जा मिली है । जो लगातार उनके दौरे एवं आयोजन स्थल पर देखने को मिलती रहती है । इसी तारतम्य में वह खुद भी अपने आपको स्वस्थ्य रखने के लिए प्रात: दो से तीन घण्टे जिम करते नजर आते है । जिसको शहर में उतरने के लिए उनके द्वारा और शहर के युवाओं को नशे की गर्त से बाहर धकेलने के लिए अब नगर के पुरे वार्डो को अपने तर्ज पर रख (ओपन जिम ) की बड़ी सौगात देते दिख रहे है ।  इन सौगातों का आधा (श्रेय) शहर की महिला महापौर कंचन जायसवाल को भी जाता है जो लगातार विधायक के साथ कदम से कदम मिला कर चल रही है । जिसका हम सभी वार्ड वासी आभार व्यक्त करते हुए उनका धन्यवाद ज्ञापित करते है ं।

इस सौगात से शहर के निर्वाचित जनप्रतिनिधि खुश है तो वही युवाओं के साथ शहर की महिला शक्ति भी इन कार्यो की सराहना करने से पीछे नहीं हट रही जो शहर को एक अलग पहचान देने के रूप में देखी जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news