जशपुर

नपं अध्यक्ष-पार्षदों ने उपाध्यक्ष और रिटायर्ड सीएमओ के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
02-Feb-2021 7:46 PM
  नपं अध्यक्ष-पार्षदों ने उपाध्यक्ष और रिटायर्ड सीएमओ के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 2 जनवरी।  पत्थलगांव नगर पंचायत अध्यक्ष सुचिता तिर्की एवं पार्षद अजय कुमार बंसल ,सतीश अग्रवाल ,सुनील अग्रवाल ने पत्थलगांव थाने पहुंच नगर पंचायत के उपाध्यक्ष श्याम नारायण गुप्ता एवं रिटायर्ड सीएमओ जय मंगल सिंह परिहार के खिलाफ शिकायत दर्ज किया है। उन्होंने शिकायत दर्ज करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है ।

उन्होंने शिकायत में आरोप  लगाया कि नगर पंचायत की आदिवासी महिला अध्यक्ष के हक को छीनते हुए षड्यंत्र कर नगर पंचायत अध्यक्ष को अनुपस्थित बता कर नमूना हस्ताक्षर करते हुए 30 दिसम्बर को कुल 15 चेक ,एवं 31 दिसम्बर को कुल 14 चेक काटे गए, जिसकी कुल राशि 92लाख 77हजार 530 है।  उनका आरोप है कि काटे गए चेक की राशि की अफरा-तफरी की गई है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पंचायत पत्थलगांव अध्यक्ष सुचिता  को अनुपस्थित बताकर उपाध्यक्ष एवं सीएमओ द्वारा भ्रष्टाचार की मंशा से उपाध्यक्ष ने हस्ताक्षर किए है जबकि उक्त दिवस को  नगर पंचायत में अध्यक्ष सुचिता उपस्थित थी एवं उक्त दिनांक को ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक हितग्राही के खाते में राशि स्थानांतरित किए जाने के लिए प्रपत्र में हस्ताक्षर भी किया गया है।

 पत्थलगांव थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने कहा कि शिकायत को जांच में रखा गया है जांच के आधार पर ही विधिक कार्रवाई किया जाएगा।

नगर पंचायत अध्यक्षा सुचिता तिर्की ने कहा कि जानबूझकर षडयंत्र पूर्वक मुझे  अनुपस्थित बताकर एक ही दिन में मेरे अधिकारों का हनन करते हुए नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने 93लाख रुपए के चेक काटा गया है। वहीं नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्याम नारायण गुप्ता ने कहा कि मैने कोई फर्जी कार्य नही किया। यह अधिकार राजपत्र में है, अधिकारियों के निर्देश पर हस्ताक्षर किया गया है कुछ भी गलत नही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news