कोरिया

14 को मिली रोशनी, सीएचसी मनेंद्रगढ़ में मोतियाबिंद ऑपरेशन शुरू
02-Feb-2021 4:49 PM
14 को मिली रोशनी, सीएचसी मनेंद्रगढ़ में मोतियाबिंद ऑपरेशन शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 2 फरवरी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरिया के मार्गदर्शन में शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डॉ. सुरेश तिवारी के नेतृत्व में मोतियाबिंद ऑपरेशन प्रारंभ कर दिया गया है।

ज्ञात हो कि कोविड-19 के कारण पिछले 10 माह से नेत्र ऑपरेशन बंद थे,  जिसे पुन: प्रारंभ कर 14 मरीजों का ऑपरेशन डॉ. आरएस सेंगर नेत्र चिकित्सक द्वारा किया गया। मोतियाबिंद ऑपरेशन प्रारंभ होने से लोगों को लाभ मिलेगा व नि:शुल्क ऑपरेशन का लाभ ले सकेंगे। सीमित संख्या में ही ऑपरेशन किया जाएगा। इस सत्र में दूरस्थ ग्रामीण अंचल के दोनों आंखों से मोतियाबिंद पीडि़त मरीजों का प्राथमिकता से ऑपरेशन कराया गया है। इसमें ग्रामीण क्षेत्र की 18 वर्षीया मंती का भी मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया। 

ऑपरेशन में आरडी दीवान, स्टाफ नर्स अनीता लाल, किरण वर्मा, रविंद्र मिश्रा, दशरथ राम, रतिमा, प्रियंका साहू, आरपी गौतम, मोमना, पुष्पेंद्र पटेल, सुधीर, प्यारे लाल, गिरधारी एवं लता साहू ने 4 दिनों तक अपना सक्रिय योगदान प्रदान किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news