कोरिया

वन-सीजी ऑनलाइन प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरित
01-Feb-2021 5:36 PM
वन-सीजी ऑनलाइन प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरित

छत्तीसगढ़ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 1 फरवरी। नगर पालिका के सांस्कृतिक भवन में वन-सीजी ऑनलाइन प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य में वन-सीजी ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें निकाय क्षेत्रांतर्गत ऑनलाइन प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों में प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। विजेता प्रतिभागियों में ड्राईंग प्रतियोगिता में जसमीत कौर प्रथम, चंदा भगत द्वितीय, सुमित टोप्पो तृतीय, संगवारी नाचा में रितेश महतो प्रथम, रिया खरे द्वितीय, आरती श्रीवास्तव तृतीय, 1 सीजी क्वीज में सावित्री प्रथम, आयशा मंसूरी द्वितीय, प्रशांत शर्मा तृतीय रहे। स्वच्छ संस्थान प्रतियोगिता (विद्यालय) के लिए विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रथम व ब्लॉसम एकेडमी द्वितीय, स्वच्छ संस्थान प्रतियोगिता (होटल) में हजारी होटल प्रथम, तिवारी रेस्टोरंट द्वितीय, स्वच्छ संस्थान प्रतियोगिता (सामाजिक क्षेत्र) में मारवाड़ी समाज प्रथम, छग चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वितीय,

स्वच्छ संस्थान प्रतियोगिता (मंदिर) में श्री राम मंदिर प्रथम, जैन मंदिर द्वितीय, स्वच्छ संस्थान प्रतियोगिता (शासकीय कार्यालय) में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय प्रथम, तहसील कार्यालय द्वितीय, स्वच्छ संस्थान प्रतियोगिता (चिकित्सालय) में शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रथम व  श्री राम आई हॉस्पिटल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार स्वच्छता चैंपियन में शिवलाल, विजय कुमार, सुभाग सिंह, प्रियम, देवंती बड़ा व सुशीला बाग ने बाजी मारी।

 

सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र व पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। नपाध्यक्ष प्रभा पटेल सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी।  इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी, सीएमओ एचडी रात्रे, सांसद प्रतिनिधि राजकुमार जैन, पार्षद श्यामसुंदर पोद्दार, अजुमद्दीन अंसारी, जमील शाह, रूबी पासी, सईद खान, सुनैना विश्वकर्मा, एल्डरमेन ज्योति मजूमदार एवं गिरधर जायसवाल, जसपाल कालरा, रघुनाथ पोद्दार,

संजय सेंगर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news