कोरिया

पीडि़त ने लगाया आरोप -निकाय चुनाव में अध्यक्ष के खिलाफ चुनाव लडऩे का खामियाजा भुगत रहा परिवार
31-Jan-2021 7:51 PM
पीडि़त ने लगाया आरोप -निकाय चुनाव में अध्यक्ष के खिलाफ चुनाव लडऩे का खामियाजा भुगत रहा परिवार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 31 जनवरी। नगर पंचायत झगराखंड में रहने वाले एक शख्स ने नगर पंचायत अध्यक्ष पर आरोप लगाया है कि निकाय चुनाव में उसने अध्यक्ष के खिलाफ चुनाव लड़ा था जिसकी वजह से उसे अनेकों प्रकार से परेशान किया जा रहा है। वर्षों से काबिज उसकी जमीन पर जेसीबी चला दी गई।  न्यायालय से स्थगन आदेश के बावजूद उसे नगर पंचायत से अतिक्रमण हटाने नोटिस जारी कर दिया गया। पेयजल जैसी बुनियादी सुविधा तक उससे छीन ली गई। यही नहीं अध्यक्ष के समर्थकों द्वारा उसके परिजनों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई। पुलिस में रिपोर्ट भी की गई, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई होना तो दूर उल्टे आरोपियों की रिपोर्ट पर उनके खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

नगर पंचायत झगराखंड वार्ड क्र. 1 में रहने वाले संतोष वर्मा पिता नंदन वर्मा ने बताया कि उसने वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष रजनीश पांडेय के खिलाफ वार्ड क्र. 1 से भाजपा की टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ा था जिसकी वजह से अध्यक्ष के द्वारा अब उसे परेशान किया जा रहा है। उसने बताया कि घटना दिवस 11 जनवरी को वह घर पर नहीं था। घर पर उसकी मां कुसुम बाई, बहन गीता वर्मा व पत्नी थी। सुबह 10 बजे वार्ड क्र. 1 गेल्हाझिरिया झगराखंड निवासी दीनानाथ सेन व विनेश सेन अवैध रूप से जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे और घर के सामने उसके कब्जे की खाली जमीन जिसमें बाड़ी थी और हरे-भरे पेड़ लगे हुए थे यह कहते हुए नष्ट कर दिए गए कि उक्त जमीन पर नगर पंचायत द्वारा भवन बनाया जाएगा।

जेसीबी से जमीन समतलीकरण कर दिए जाने की शिकायत झगराखंड पुलिस थाने में करने पर उन्हें न्यायालय की शरण में जाने के लिए कह दिया गया। संतोष ने आरोप लगाया कि उसी दिन रात 9 बजे उसकी पत्नी लीला घर के बाहर खड़ी थी आरोपी विनेश सेन वहां आया और उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई, उल्टे आरोपी की रिपोर्ट पर पीडि़त परिवार के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

संतोष ने आरोप लगाया कि 28 जनवरी की शाम 6 बजे आरोपी विनेश सेन झगराखंड पुलिस थाने में पदस्थ एक पुलिसकर्मी जायसवाल को अपने साथ लेकर उसके घर पहुंचा और भूमि से कब्जा हटाने के लिए उसे डराया-धमकाया गया।

स्थगन आदेश के बावजूद नोटिस भेजा

पीडि़त संतोष वर्मा ने बताया कि आरोपियों के बढ़ते हौसले और पुलिस के ढुलमुल रवैए को देखते हुए उसके परिवार ने तहसील न्यायालय का दरवाजा खटखटाया गया जहां 15 जनवरी को न्यायालय तहसीलदार के द्वारा स्थगन आदेश जारी करते हुए दीनानाथ सेन व विनेश सेन को निर्माण कार्य रोकने एवं अपना पक्ष प्रस्तुत करने हेतु 28 जनवरी को न्यायालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया, लेकिन न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद 19 जनवरी 2021 को मुख्य नगर पालिका अधिकारी झगराखंड की ओर से अतिक्रमण हटाने के संबंध में नोटिस जारी कर दिया गया।

यही नहीं पेयजल के लिए उसके घर में लगे नल कनेक्शन को भी काट दिया गया है। संतोष वर्मा ने आरोप लगाया कि उसे अनेकों प्रकार से परेशान करने के पीछे नगर पंचायत अध्यक्ष का हाथ है। उसने कहा कि आरोपी अध्यक्ष के समर्थक हैं और उनकी सह पर उसे और उसके परिवार को परेशान किया जा रहा है।

हमने जेसीबी चलाने के लिए नहीं कहा - सीएमओ

नगर पंचायत झगराखंड की मुख्य नगर पालिका अधिकारी अंजना वाइकिल्फ ने कहा कि सार्वजनिक आवागमन का रास्ता अवरूद्ध होने की जानकारी पर हमने अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया था, क्योंकि बंद किए गए रास्ते के बगल की भूमि में सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य प्रस्तावित है, लेकिन हमें इसकी जानकारी नहीं थी कि पूर्व में न्यायालय से कोई स्थगन आदेश जारी हुआ है। साथ ही सीएमओ ने कहा कि न तो हमने जेसीबी चलाने के लिए कहा था और न ही उक्त स्थल पर निर्माण कार्य हेतु कोई वर्कआर्डर ही जारी किया है।

अध्यक्ष ने आरोप को निराधार बताया

नगर पंचायत अध्यक्ष रजनीश पांडेय ने उनके खिलाफ चुनाव लडऩे पर परेशान किए जाने के आरोप को निराधार बताया। वहीं नल कनेक्शन काटे जाने के संबंध में उन्होंने कनेक्शन को अवैध बताया साथ ही कहा कि जिस जमीन पर जेसीबी चलाकर समतलीकरण किया गया है वह शासकीय है वहां सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news