कोरिया

जल संवर्धन बढ़ाने विधायक कमरो ने किया स्टॉपडेम का भूमिपूजन
31-Jan-2021 7:48 PM
 जल संवर्धन बढ़ाने विधायक कमरो  ने किया स्टॉपडेम का भूमिपूजन

छत्तीसगढ़ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 31 जनवरी। सविप्रा उपाध्यक्ष भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने जल संवर्धन बढ़ाने व किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए खेतों को सिंचित करने मनेंद्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत सेमरा में 45 लाख 73 हजार की लागत एवं ग्राम पंचायत लाई में 16 लाख 97 लाख की लागत के बहुप्रतीक्षित स्टापडेम निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।

इस अवसर पर विधायक ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह क्षेत्र विगत 15 सालों से विकास के लिए तरसता रहा है जबकि यह क्षेत्र पूर्व विधायक व संसदीय सचिव का क्षेत्र रहा है। उन्होंने कहा कि जबसे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार और वे विधायक बने हैं तब से क्षेत्र लगातार विकास की ओर अग्रसर है। मुक्तियारपारा में जहां स्टेडियम का निर्माण कराया गया वहीं सीसी रोड भी बनवाई गई। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए पैसों की कमी नहीं होने दी जाएगी। विधायक ने कहा कि सोनहत विकासखंड के कटगोड़ी में शीघ्र  नया सब स्टेशन शुरू होगा और गौरघाट का भी कायाकल्प होगा। साथ ही अगले सत्र में कटगोड़ी में नवीन धान खरीदी केंद्र खोले जाने की भी घोषणा की। कटगोड़ी में पानी की समस्या का शीघ्र निराकरण करने की बात कहते हुए जल जीवन मिशन के तहत घर-घर नल कनेक्शन दिए जाने की जानकारी दी।

 विधायक ने कहा कि पर्यटन स्थल सिद्धबाबा, कर्मघोंघा, जटाशंकर, कैलाश गुफा एवं अमृतधारा में विकास कार्य कराए गए है। इसी तर्ज पर गौरघाट में भी सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम मधौरा एवं तंजरा में शेड निर्माण की घोषणा की। इसके अलावा पलारीडांड़ में सडक़ निर्माण कार्य शीघ्र कराये जाने की भी घोषणा की। वहीं विधायक कमरो ग्राम पंचायत नागपुर में बतौर अथिति नवा बिहान आजीविका महिला संकुल संगठन के कार्यक्रम में शामिल हुए।

नागपुर में 5 जरूरतमंद हितग्रहियों को उनके द्वारा आर्थिक सहायता राशि के चेक वितरित किए गए।

इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति उषा सिंह, जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू, जिला महामंत्री रामनरेश पटेल, वरिष्ठ कांग्रेसी भगवान सिंह, जनपद सदस्य रोशन सिंह, सेमरा सरपंच शारदा बैगा, लाई सरपंच सोनसाय पंडो, सिरौली सरपंच अमोल सिंह मरावी सहित ग्रामीण जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news