जशपुर

बच्चों को पोलिया दवा पिलाकर अभियान शुरू
31-Jan-2021 7:42 PM
   बच्चों को पोलिया दवा पिलाकर अभियान शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 31 जनवरी। रविवार को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाया गया। इस अभियान की शुरुआत पत्थलगांव में विधायक रामपुकार सिंह ने सिविल अस्पताल पहुंचकर सात माह के बच्चे अनय गर्ग को पोलियो की दवा पिला कर किया। पल्स पोलियो अभियान रविवार को विधायक के साथ उपस्थित अन्य अतिथियों के द्वारा  भी  पोलियो की दवा पिलाई गई ।

इस मौके पर विधायक रामपुकार सिंग ने कहा कि सरकार पोलियो उन्मूलन के लिए काम कर रही है। कोई भी बच्चा इसका शिकार न हो इसके लिए पोलियो बूथ बनाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है।

इस संबंध में पत्थलगांव सिविल अस्पताल के बीएमओ  डा. जेम्स मिंज ने बताया कि तीन दिन चलने वाले इस पल्स पोलियो अभियान में विकासखण्ड के कुल  तेईस हजार आठ सौ बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए हमने कुल 190, बूथ बनाये है। जहा स्वास्थ्य कार्यकर्ता छोटे बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगे साथ ही डाक्टर मिंज ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस अभियान का सफल बनाने के लिए सभी सहयोग करे। अपने बच्चों को दवा अवश्य पिलाये साथ में अन्य बच्चों के माता-पिता को इसके लिए जागरूक करे।

 उन्होंने बताया कि झुग्गी बस्ती के लोगों में थोड़ी जानकारी का अभाव है। उनको समझाकर उनके बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है। इस अवसर पर गर्भवती व शिशुवती, महिलाएं बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने के साथ-साथ अन्य टीकों के बारे में स्वास्थ विभाग के द्वारा जानकारी दी गई। इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, जिला पंचायत सदस्य एव प्रदेश कांग्रेस महामंत्री आरती सिंग, नगर पंचायत  की अध्यक्षा सुचिता एक्का, हरगोविंद अग्रवाल, ,भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष रेणु विश्वास, डा.आशीष अग्रवाल, डा.विकाश अग्रवाल, डा.डोलेश्वर पटेल ,बीपीएम आनंद लकडा, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के तहसील अध्यक्ष पवन वैष्णव ,सेलेसियन मिंज, ललित यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news