कोरिया

रामपुर जमीन घोटाला, आरआई भी गिरफ्तार
31-Jan-2021 4:04 PM
रामपुर जमीन घोटाला, आरआई भी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर, 31 जनवरी। कोरिया जिले में रामपुर जमीन घोटाले में रिटायर्ड अपर कलेक्टर एडमंड लकड़ा के बाद तत्कालीन पटवारी और वर्तमान में आरआई फरीद खान को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरआई पर काफी दिनों से कड़ी नजर रख रही थी, जिसके बाद रविवार की अलसुबह उन्हें पटना से गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया, जहां उसे उन्हें रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

इस संबंध में उप पुलिस अधीक्षक धीरेन्द्र पटेल का कहना है कि रामपुर की जमीन मामले में आरआई को गिरफ्तार किया गया है, अभी जांच जारी है। क्या इस मामले में और आरोपी पकड़े जाएंगे, के सवाल पर उनका कहना है कि अभी और आरोपियों को पकड़ा जाना है।
जानकारी के अनुसार रामपुर स्थित आदिवासी की भूमि को गैर आदिवासी को बेचे जाने को लेकर थाने में संतकुमार चेरवा ने एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसकी जांच के बाद रिटायर्ड अपर कलेक्टर एडमंड लकड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज चुकी है, वहीं 4 माह में दो-दो बार उक्त भूमि की रजिस्ट्री की गई, जिसके दो बार चहोद्दी तत्कालीन पटवारी द्वारा बनाई गई, साथ ही जानते हुए कि आदिवासी की भूमि गैर आदिवासी को नहीं बेची जा सकती है, दस्तावेज बनाए गए और बिल्डर को लाभ दिलाया गया। उक्त आरोप के तहत आरआई फरीद खान को पुलिस ने आज तडक़े ही छापामार कर गिरफ्तार कर लिया।

दो बार हुई रजिस्ट्री
पुलिस आरआई को गिरफ्तार करने के पीछे कहानी यह बता रही है कि तत्कालीन पटवारी फरीद खान को इसकी पूरी जानकारी थी कि आदिवासी की भूमि गैर आदिवासी को बेची जा रही है, इसके पूरे दस्तावेज तत्कालीन पटवारी ने ही तैयार किए, जिसके बाद मामले की शिकायत हुई, और रजिस्ट्री को गलत माना गया, फिर बिना किसी सरकारी आदेश के तत्कालीन पटवारी ने रिकार्ड दुरूस्त किया गया, उसके बाद फिर उसी भूमि की दुबारा रजिस्ट्री बिल्डर के यहां कार्यरत कर्मचारी अरविंद के नाम से रजिस्ट्री की गई, दो-दो बार जमीन की चहोद्दी और तब भी सारे दस्तावेज तत्कालीन पटवारी ने बनाए। इसकी जानकारी अरविंद के परिवार को भी नहीं थी। कुछ वर्ष बाद अरविंद की मौत हो गई और नया मुख्तियारनामा संतकुमार चेरवा के नाम से बनाया गया। 

दरअसल, पुलिस सूत्रों की माने तो मामला तब श्ुारू हुआ, जब बिल्डर के यहां कार्यरत आदिवासी युवक संतकुमार चेरवा ने पुलिस में शिकायत की, उन्होंने रजिस्ट्री में गवाह के तौर पर हस्ताक्षर करना बताया और जब कागजात निकाले तो उन्हें पता चला कि उन्होंने ही जमीन बेची है, और उसके एवज में मिली रकम बिल्डर को मिली है। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जिसके बाद यह बात सामने आई कि संतकुमार के नाम से मुख्तियारनामा तैयार कर रजिस्ट्री की गई है, जबकि संतकुमार को कहना है कि उसको इसके बारे में कोई जानकारी ही नहीं थी कि उसके नाम से मुख्तियारनामा बनाया गया है। जिसके बाद पुलिस ने दस्तावेज खंगालना शुरू किया।

7 एकड़ भूमि 8 लाख में
जानकारी के अनुसार रामपुर निवासी शांतिबाई के पास 11 एकड़ भूमि थी, जो हाईकोर्ट से जीत कर उसके हासिल की थी, उसके छोटे बेटे की तबियत खराब होने के कारण 3 एकड़ भूमि 10 लाख रू एकड़ के हिसाब से बेच चुकी थी, वहीं शांति बाई का कहना है कि उसने बिल्डर को 1 एकड़ भूमि 25 लाख में बेची, परन्तु रजिस्ट्री पूरी 7 एकड़ की करवाई गई और उसे मात्र 8 लाख रू ही प्राप्त हुआ।

कई अधिकारी पर है पुलिस की नजर
रिटायर्ड अपर कलेक्टर एडमंड लकड़ा की गिरफ्तारी के बाद तत्कालीन एसडीएम और वर्तमान में रायपुर ननि कमिश्नर आशुतोष पांडेय स्वयं जिला मुख्यालय पहुंच, खुद उनके हस्ताक्षर को गलत बता पुलिस को बयान दे चुके हंै। इसके बाद अब पुलिस ने तत्कालीन पटवारी को गिरफ्तार कर लिया है, इसके अलावा अब तत्कालीन राजस्व अधिकारियों की भूमिका की भी पुलिस जांच कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news