कोरिया

एमएलए नगर की नाप जोक शुरू
30-Jan-2021 7:01 PM
एमएलए नगर की नाप जोक शुरू

सरकारी भूमि पर कब्जा मिलने पर होगी कार्रवाई-सीएमओ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर , 30 जनवरी।
कोरिया जिला मुख्यालय स्थित एमएलए नगर की नपाई का काम नगर पालिका और राजस्व अमले ने शुरू कर दिया। बैकुंठपुर की सबसे बडी कालोनी एमएलए नगर को लेकर बीते कई दिनों से तरह तरह की चर्चाओं का दौर जारी है, एमएलए नगर की नपाई कर नपा यह तय करने में जुटी है कि निर्मित कालोनी में नगर पालिका अधिनियम और कंट्री एंड टाउन प्लानिंग के नियमों को उल्लंघन हुआ है या नहीं। बिल्डर के जेल में निरूद्ध होने के कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका है।

वहीं बैकुंठपुर नगर पालिका की सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो का कहना है कि पहले हम यह तय कर रहे है कि कितने भूखंड में कालोनी बनी है, अनुमति कितने मकानों और क्षेत्र की ली गई थी और निर्माण कितने में हुआ है, जिसके आधार पर पेनाल्टी तय की जाएगी, यदि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण होगा तो नियमानुसार कार्रवाई होगी।

बिल्डर संजय अग्रवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है, एक ओर पुलिस ने लगातार मामलों की जांच कर रही है, कुछ मामले दर्ज किए गए है, कुछ में बिल्डर को जमानत भी मिल गई है। हलांकि अभी भी वो जेल में निरूद्ध है। इधर, प्रशासन ने एमएलए नगर की नपाई के लिए नपा और राजस्व अमला की एक टीम तैयार की, शनिवार को पूरी टीम एमएलए नगर पहुंची, नगर पालिका सीएमओ पूरे समय मौके पर उपस्थित रही। टीम में कई पटवारी और आरआई की मौजूदगी में जामपारा और बैकुंठपुर में स्थित भूमि पर बने एमएलए नगर के चारो की नपाई की गई, टीम यह नाप कर देख रही है कि पूर्व में मिली अनुमति में लगे नक्शे के अनुसार से कालोनी का निर्माण किया गया है या नहीं। नक्शें के साथ निर्मित कालोनी से मिलान किया जा रहा है। इसके अलावा कालोनी में ड्रेनेज, गार्डन, सडक के साथ नपा को दी जानी वाली भूमि का भी पता लगाया जा रहा हैै।

पशोपेश में हैं रहवासी
दरअसल, शहर की सबसे बडी कालोनी एमएलए में बैकुंठपुर शहरवासियों के साथ सरकारी कर्मचारियों ने मकान खरीद रखे है, ऐसे में जारी कार्यवाही से वो प्रभावित होगें या नहीं होगें वे सभी पशोपेश में है, सभी के मन में कई सवाल है जैसे कार्यवाही होगी तो क्या होगी, क्या उनका मकान गिरेगा, कही उनकी भूमि के दस्तावेजों में कोई गलती तो नहीं है। इस तरह के कई सवाल उनके मन में है। बीेते 5 माह से एमएलए नगर को लेकर पूरे शहर में कई तरह चर्चा का दौर जारी है। वहीं सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो का कहना है कि किसी को भी किसी प्रकार के पशोपेश में रहने की जरूरत नहीं है, नपाई होने के बाद ही क्या कार्रवाई हो सकती है बताया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news