कोरिया

पहली से आठवीं तक परीक्षा नहीं, असाइनमेंट के आधार पर परिणाम
30-Jan-2021 6:58 PM
पहली से आठवीं तक परीक्षा नहीं,  असाइनमेंट के आधार पर परिणाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर 30 जनवरी।
स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा कक्षा पहली से आठवीं तक परीक्षा नही लेने के निर्देश जारी किये है लेकिन कोरोना काल की तरह इस बार जनरल प्रमोशन भी नही दिया जायेगा। 

जारी निर्देशों के अनुसार इस बार पहली से आठवी तक के विद्यार्थियों को असाइनमेंट के आधार पर प्रगति पत्र जारी करना है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम  के तहत उक्त कक्षाओं के किसी भी छात्र छात्राओं को कक्षा में रोका नही जायेगा अर्थात अगली कक्षाओ में प्रमोट किया जायेगा। कोरोना संक्रमण के चलतें स्कूल बंद है ऐसे में शिक्षा विभाग द्वारा पढाई तुंहर दुआर कार्यक्रम के तहत पढाई जारी रखने के लिए ऑन लाइन व ऑफ लाइन मोड पर कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। इसी के आधार पर प्रत्येक बच्चों का असेसमेंट भी किया जा रहा है। 

शिक्षा विभाग द्वारा इतना तो मेरे बच्चे कर ही सकते हैं कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिससे कि बच्चों में निर्धारित दक्षता लाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। ऑन लाईन व ऑफ लाइन कक्षाओं के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है जिसके आधार पर ही बच्चों का प्रगति पत्रक जारी किया जायेगा।पिछले कई माह से बच्चों के दक्षताओं को बढाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए प्रत्येक माह असाइनमेंट  कर पोर्टल में अपलोड किया जा रहा है। यह कार्य प्रत्येक माह में हर एक बच्चो का किया जा रहा है। उल्लेखनीय  कि करीब 10 माह से प्राथमिक पूर्व माध्यमिक विद्यालय बंद पडे है। गत  मार्च माह से स्कूल बंद है। ऐसी स्थिति में नये शिक्षा सत्र में भी स्कूल नही खुल पाये।  जिसके बाद ऑन लाईन व आफलाईन मोड में पढाई चल रही है। जानकारी के अनुसार बीते चार माह से उक्त मोड में पढाई कराने के बाद बच्चों का असाइनमेंट में प्रत्येक माह किया जा रहा है। जिसक आधार पर बच्चों को नम्बर प्रदान किये जा रहे है तथा पोर्टल में अपलोड किया जा रहा है। पहली से आठवीं तक किसी भी बच्चों को फेल नही किया जाना है।

9वीं-11वीं की परीक्षाएं स्थानीय स्तर पर
शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार इस बार कक्षा  9 वी एवं  11 की के विद्यार्थियो को जनरल प्रमोशन नही मिलेगा बल्कि परीक्षा आयोजित की जायेगी। लेकिन इस बार उक्त कक्षाओं की परीक्षा स्थानीय स्तर पर आयोजित की जायेगी। जिसके लिए विद्यालयों को ही प्रश्न पत्र तैयार करने के निर्देश दिये गये है जबकि इसके पूर्व माशिमं द्वारा प्रश्न पत्र तैयार किये जाते थे तथा समय सारणी भी माशिमं ही जारी करता था। इस बार कोरोना संकट को देखते हुए विद्यालय के प्राचार्या केा ही स्थानीय स्तर पर प्रश्न पत्र तैयार कर परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिये गये है जिसके लिए जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा परीक्षा की समय सारणी ही तैयार कर दी जायेगी जिसके आधार पर एकरूपता के साथ जिले में उक्त कक्षाओं की परीक्षा आयोजित होगी। इस तरह के निर्देश जारी होने के बाद विद्यालयेां के प्राचार्यो द्वारा अपनी तैयारियॉ शुरू कर दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news