नारायणपुर

पीडि़त परिवार से मिलने पहुंचे बस्तर भाजपा प्रतिनिधिमंडल, 10 लाख मुआवजा देने की मांग
29-Jan-2021 8:48 PM
  पीडि़त परिवार से मिलने पहुंचे बस्तर भाजपा प्रतिनिधिमंडल, 10 लाख मुआवजा देने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नारायणपुर, 29 जनवरी। बस्तर भाजपा प्रतिनिधिमंडल पीडि़त परिवार से मिलने पहुंचे। प्रशासन से मांग की कि पीडि़त परिवार को दस लाख का मुआवजा राशि तत्काल दिया जाए।

ज्ञात हो कि नारायणपुर विधानसभा में स्थित चुरावंड पंचायत की पटेल पारा में रहने वाले किसान परिवार मोहन कोर्राम पत्नी वर्षा कोर्राम का डेढ़ माह का लडक़ा जो बीमार था उसके इलाज हेतु अपने मोटरसाइकिल से कोंडागांव जाते वक्त 26 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आने को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा कोंडागांव जाने वाले रास्ता को बंद किया गया था जिससे बच्चा हॉस्पिटल तक नहीं पहुंच पाया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। मोहन कोर्राम के पिता लक्ष्मण कोर्राम है जो कोटवार के रूप में कार्यरत हैं, उनका भी कहना था कि रोड बाधित होने से इलाज नहीं हो पाया, जिससे यह घटना घटित हुई। इस घटना की जानकारी पूर्व मंत्री केदार कश्यप को मिली, जिन्होंने फोन पर मोहन कोर्राम से बात कर परिवार को सांत्वना दी।

आज भारतीय जनता पार्टी जिला बस्तर का प्रतिनिधि मंडल भाजपा जिला अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी के नेतृत्व में जिसमें उपाध्यक्ष योगेंद्र पांडे, महामंत्री रामाश्रय सिंह ,महामंत्री वेद प्रकाश पांडे, जिला पंचायत अध्यक्षा वेदवती कश्यप, उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप, बस्तर जनपद अध्यक्ष टेकेश्वरी मंडावी, उपाध्यक्ष मोहन मौर्य, जिला पंचायत सदस्य निर्देश दीवान,मंडल अध्यक्ष भाजपा भानपुरी संतोष बघेल,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष दीप्ति पांडे ,पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष तरुण चोपड़ा ,विजय तिवारी, बलदेव बघेल,मीडिया प्रभारी आलोक अवस्थी पीडि़त परिवार से मिलने पहुंचे एवं उन्हें सांत्वना भी दिया एवं प्रशासन से मांग कि है कि पीडि़त परिवार को दस लाख का मुआवजा राशि तत्काल दिया जाए और कहा कि हर संभव मदद आपको दिलवाने की कोशिश करेंगे। साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार एवं जिला प्रशासन से मांग की कि ऐसी घटना दोबारा ना हो।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news