बीजापुर

क्रिकेट में बेदरे व वॉलीबॉल में कुटरू का कब्जा
29-Jan-2021 8:22 PM
  क्रिकेट में बेदरे व वॉलीबॉल में कुटरू का कब्जा

   विधायक विक्रम ने खिलाडिय़ों को पुरस्कृत कर बढ़ाया हौसला    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 29 जनवरी। भैरमगढ़ ब्लॉक के मंगापेटा में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा व कुटरू में आयोजित वॉलीबॉल स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में बेदरे व कुटरू की टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया। विजयी खिलाडिय़ों को विधायक विक्रम मंडावी ने पुरस्कृत कर उनकी हौसला अफजाई की।

टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि मंगापेटा पहुंचे बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी ने ग्रामीणों व खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि हार से कभी मायूस नहीं चाहिए। हार और जीत खेल के दो अहम हिस्से हैं। जिसमें एक जीतता है और एक हारता है। उन्होंने कहा कि हार से मायूस न होकर एक अच्छे व बेहतर खिलाड़ी का परिचय देते हुए आगे बढऩा चाहिए। इस दौरान मंगापेटा के ग्रामीणों की मांग पर खेल मैदान का नाम जय चिकटराज क्रिकेट क्लब रखा।

 गुरुवार को मंगापेटा में आयोजित क्रिकेट मैच का खिताबी मुकाबला कुटरू व बेदरे के मध्य हुआ। जिसमें बेदरे ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कुटरू को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। वहीं कुटरू के आम्रपाली स्टेडियम में इंद्रावती नेशनल पार्क कुटरू द्वारा आयोजित व्हालीबॉल स्पर्धा के फाइनल मैच कुटरू व करकेली के बीच खेला गया। जिसमें कुटरू जीत दर्ज की। यहां 23 जनवरी से प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसका फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को हुआ। व्हालीबॉल में यहां कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया था। विजयी खिलाडिय़ों को बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने इनाम बांटा।

 इस अवसर जिलाध्यक्ष लालू राठौर, प्रवक्ता ज्योति कुमार, शैलेश मंडावी, फरसेगढ़ सरपंच उद्दे समैया, मंगापेटा सरपंच श्रीमती नीमा सडमेक, कुटरू सरपंच कुंवर सिंह मज्जी, जनपद सदस्य अर्चना वेलादी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news