कोरिया

बेमौसब बारिश से मौसम में ठंडकता कड़ाके की ठंड पडऩे के आसार
29-Jan-2021 8:11 PM
  बेमौसब बारिश से मौसम में ठंडकता  कड़ाके की ठंड पडऩे के आसार

बैकुंठपुर ,29 जनवरी। जनवरी के आखिरी दिनों में फिर से मौसम ने अचानक करवट लिया जिसके कारण मौसम में परिवर्तन हो गया। मौसम विभाग ने पहले ही मौसम का अनुमान जारी कर दिया गया था। गत 29 जनवरी को मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बारिश की संभावना जताई गयी थी और ऐसा ही हुआ।

कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर सहित जिले के कई क्षेत्रों में  गत  29 जनवरी की रा़ित्र में हवाओ के साथ बारिश का क्रम शुरू हो गया था। कुछ देर की हल्की बारिश के बाद बारिश तो रूक गयी लेकिन आसमान में बादलों का जमावडा लग गया जो सुबह होने के बाद तक  बना रहा। पूर्वान्ह तक सूर्य के दर्शन नही हो पाये। आसमान में बादल घने रूप में छाये रहे। इसके साथ ही  29 जनवरी केा दिन मेंं भी कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई। इसके साथ ही विदा होती ठण्ड फिर से लौट गयी है। जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पूर्व से लगातार दिन में धूप खिल रही थी लेकिन  जनवरी माह के आखिरी सप्ताह में आसमान में हल्के बादल छाना शुरू हो गया था। जिसके बाद मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार बारिश की संभावना के अनुरूप जिले के कई क्षेत्रों में बारिश हुई। अभी हुई बे मौसम बारिश अब किसी काम का नही है। हालांकि जिले के किसी भी क्षेत्र मे जमकर बारिश नही हुई केवल हल्की बारिश हुई जो कम होती ठण्ड को बढाने के लिए काफी है। मौसम में बदलाव का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पडता है। बनते बिगडते मौसम के चलते लोगों का स्वास्थ प्रभावित होता है जिस कारण वायरल फीवर व जुकाम के मरीजों की संख्या में ईजाफा होने की संभावना भी बढ गयी  है।

जानकारी के अनुसार बेमौसम बारिश के चलते तापमान में नमी आ गयी है और दिन व रात का तापमान में भी कमी आयी है। इस दौरान ठण्डी हवाएॅ भी चल रही है जो ठण्ड को बढाने का कार्य कर रही है। माना जा रहा है कि आगामी दिनों तापमान में और भी कमी आयेगा जिससे कि अभी लोगों को ठण्ड से राहत नही मिलने वाली है।आगामी सप्ताह भर तापमान मे कमी ही दर्ज की जायेगी इस दौरान कडाके की ठण्ड पडने का अनुमान लगाया गया है। जबकि लगभग एक पखवाडे में बसंत पंचमी का पर्व है। ऐसे समय में फिर से ठण्ड में बढोतरी हो रही है। जबकि माना जाता है कि गत  14 जनवरी मकर सक्रांति के बाद से सूर्य के उत्तरायण होने के बाद दिनों दिन ठण्ड में कमी आती जाती है लेकिन मौसम के बिगडते मिजाज के कारण एक पखवाडा बाद फिर से विदा होती ठण्ड लौट  आयी है। गत  29 जनवरी को हल्की बारिश के बाद आसमान में छाये बादलों के कारण दिन भर मौसम सुहाना बना रहा और लोगों को ठण्ड से बचने के लिए दिन भर गर्म कपडों से शरीर को ढंककर चलना पड रहा था।बे मौसम बारिश के कारण जिले के मैदानी व पहाडी क्षेत्रों में फिर से कडाके की ठण्ड पडने वाला है।

 बारिश के बाद तापमान में लगातार अभी कमी होने की संभावना मौमस विभाग ने जताया है। ऐसे में अभी कुछ दिनों तक ठण्ड से राहत मिलने वाली नही है। मौसम साफ होने के बाद दिन का तापमान बढेगा लेकिन अभी कुछ दिनों तक मौमम में बादलों का डेरा जमा रहेगा।

 

 

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news