सुकमा

5 किलो का विस्फोटक बरामद, किया निष्क्रिय
28-Jan-2021 8:15 PM
  5 किलो का विस्फोटक बरामद, किया निष्क्रिय

छत्तीसगढ़ संवाददाता

दोरनापाल, 28 जनवरी। सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना अंतर्गत मीनपा कैंप व बुर्कापाल के बीच के इलाके में नक्सलियों का लगाया गया 5 किलो का विस्फोटक (आईईडी) सुरक्षाबलों द्वारा बरामद किया गया है। नक्सलियों ने यह विस्फोटक उन इलाकों में लगाया था, जहां आए दिन सुरक्षा बल गश्त को निकलते हैं। रूटीन गश्ती पर निकले सीआरपीएफ 150वीं वाहिनी के जवानों ने मौके पर विस्फोटक को डिटेक्ट किया। जिसके बाद आईईडी को विस्फोट कर निष्क्रिय कर दिया गया।

इस घटना की पुष्टि करते हुए सुकमा एसपी केएल ध्रुव ने बताया कि नक्सली जवानों के मूवमेंट पर नजर बना रहे हैं, उन्हीं इलाकों में आईईडी प्लान कर रहे हैं, जहां जवानों की आवाजाही की गुंजाइश होती है। हालांकि जवानों को अलर्ट रखा गया है। जवानों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से नक्सलियों ने आईईडी लगाया था, जिसकी चपेट में ग्रामीण भी आ सकते थे. हालांकि सुरक्षा बलों ने सूझबूझ से आईईडी को निष्क्रिय कर दिया है।

 ज्ञात हो कि लगातार सुरक्षाबलों के बढ़ते दबाव के साथ ही नक्सली जवानों को निशाना बनाने आईडी का सहारा लंबे समय से लेते आ रहे हैं। अंदरूनी इलाकों में जिस तरह से कैम्पों का विस्तार शुरू हुआ है, वैसे ही सुरक्षाबलों के लिए चुनौतियां भी बढ़ती जा रही हैं नक्सली जवानों को निशाना बनाने आईडी लगाते हैं लेकिन सुरक्षाबलों को भी फूंक फूंक कर कदम रखना होता है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news