जशपुर

लापता बालक को पुलिस ने पहाड़ों से ढूंढ निकाला
28-Jan-2021 8:04 PM
 लापता बालक को पुलिस ने पहाड़ों से ढूंढ निकाला

छत्तीसगढ़ संवाददाता

पत्थलगांव/बगीचा, 28 जनवरी। आज बगीचा पुलिस ने 5 साल के लापता बालक को पहाड़ों में पैदल घूम कर ढूंढ निकाला। बच्चे को देखकर परिजनों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा।

गुरूवार प्रात: थाना बगीचा में रौनी रोड निवासी रामपति राम ने सूचना दी कि उसका नाती सुबह से कहीं बिना बताए चला गया है।

थाना बगीचा के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए घटना स्थल रौनी रोड  जहाँ से बच्चा लापता हुआ था, पुलिस टीम को भेज कर पूछताछ की गई। आसपास के लोगों ने बताया कि सुबह घर के सामने ही बच्चा खेल रहा था और कुछ समय बाद दिखाई नहीं देने लगा तो परिजन परेशान होने लगे.

पुलिस टीम ने परिजनों के साथ मिलकर अलग-अलग टीम बनाकर खोजबीन शुरू की। घर के नजदीक पूरी पहाड़ी में बच्चे को खोजना शुरू किया गया। एक टीम  घूराई टोंगरी पहाड़ी के ऊपर तरफ खोजने के लिए गई, जहां लगभग 1 किमी की चढ़ाई को चढऩे के बाद जंगल में बच्चा मिल गया, जिसे देखकर नाना रामपति राम भावुक हो गए और नम आँखों से थाना बगीचा के पूरी पुलिस टीम को धन्यवाद कहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news