कवर्धा

क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में पहुंचे एसपी
28-Jan-2021 6:24 PM
क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में पहुंचे एसपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 28 जनवरी। सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत ग्राम पंचायत बैरक में पुलिस विभाग द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिस के फाइनल मैच में जिले के पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने पहुंचकर खिलाडिय़ों का हौसला अफजाई कर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में भाग लिया। उनके साथ बोड़ला थानाप्रभारी एस आर सोनी,समाजसेवी पत्रकार एल्डरमेन दीपक मागरे ,बैरख के सरपंच श्याम मश्राम, ढोलबज्जा सरपंच सुरेश धुर्वे सहित ग्रामीण जन भी रहे।सभी ने अपने संबोधन में खेले को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला।

भीरा ने बैरख को हराया
वनांचल में जंगलों के बीच बैरख में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 26 नवंबर से शुरू हुआ इसमें आसपास सहित मध्यप्रदेश राज्य से भी क्रिकेट टीम मे प्रतियोगिता में भाग लेकर कई मैच खेले। इनमें लगभग 20 से अधिक टीमों के 50 सेऊपर मैच खेले गए। फाइनल मैच आयोजक बैरख  व भीरा के बीच हुआ 8-8  ओवर का मैच हुआ।भीरा ने टास जीतकर पहले बैरख को बैटिंग करने के लिए बुलाया बैरख की टीम ने8 ओवरों में74 रन बनाए, जिसके जवाब में भीरा की टीम के मनोज वर्मा के धुँआधार अर्धशतक के मदद से 5 ओवर के भीतर  भीरा के टीम ने मैच जीत लिया।

एसपी से मिलकर ग्रामीण व खिलाड़ी हुए गदगद
अपने बीच जिले के पुलिस कप्तान को पाकर ग्रामीण व खिलाड़ी खुश हो गए। सरल सहज व मिलनसार स्वभाव के पुलिस अधीक्षक ने पूरे मैच का आनंद उठाया।ग्रामीणों व खिलाडिय़ों को  सम्बोधित करते हुए श्री सिन्हा ने सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पुलिस व आम जनता के  पारस्परिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के प्रयास पुलिस विभाग द्वारा लगातार किया जा रहे  हैं जिसे सामुदायिक पुलिसिंग का कार्य कहा जाता है ।इस तरह के कार्यों से पुलिस द्वारा समुदाय के साथ संबंध बनाने का प्रयास किया जाता है  इसी कड़ी में यह खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि लोगों  अनुशासन व नियमो पर चलकर जीवन को उत्तम बनाया जा सकता है। छोटे-छोटे नियमों के पालन बड़े-बड़े फायदे होते हैं उन्होंने नियमों की बात करते हुए  कहा कि घर परिवार व समाज मे अगर बड़े लोग छोटे छोटे नियमों का पालन करना प्रारंभ कर देंगे तो छोटे लोग स्वयं ही उसका पालन करने लगते हैं। इसलिए उन्होंने सभी लोगों से अनुशासन और नियमों में चलने की बात कहते हुए ट्रैफिक रूल को फॉलो करने हेतु  हेलमेट पहनने की बात पर बल दिया। 

उन्होंने उपस्थित युवाओं से कहा कि  आजकल सडक़ के अच्छी बन जाने से  आप लोग 80 से 100 की स्पीड में गाड़ी चलाते हैं ऐसे में इमरजेंसी में आप बिना हेलमेट पहने यदि गाड़ी चलाते हैं  तो आपको इसकी कीमत जान देकर चुकानी पड़ती है अब आप लोग जब भी गाड़ी चला तो हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाऐं। इसीलिए उन्होंने कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिता में भी विभाग द्वारा हेलमेट का इनाम दिया गया है।कार्यक्रम में एस पी द्वारा सभी खिलाडिय़ों को अन्य उपस्थित मेहमानों के साथ पुरस्कृत किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news