रायपुर

वार्डों में तुहंर सरकार तुहंर द्वार शिविर शुरू
27-Jan-2021 4:57 PM
वार्डों में तुहंर सरकार तुहंर द्वार शिविर शुरू

छोटी-बड़ी समस्याएं लेकर पहुंचे सैकड़ों वार्डवासी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 जनवरी।
निगम परिषद का एक साल पूरा होने पर आज से वार्डों में तुहंर सरकार तुहंर द्वार कार्यक्रम शुरू किए गए। पहले दिन संत कबीर दास वार्ड 3 के गोगांव सरकारी स्कूल प्रांगण और पंडित जवाहर लाल नेहरू वार्ड 2 के हाउसिंग बोर्ड सामुदायिक भवन कबीर नगर में शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन महापौर एजाज ढेबर ने किया। शिविर में सफाई, बिजली, पानी, राशन कार्ड से लेकर अलग-अलग छोटी-बड़ी समस्याओं को लेकर सैकड़ों लोग पहुंचे। 

निगम प्रशासन ने 2 मार्च तक सभी 70 वार्डों में चलने वाले इस कार्यक्रम की तैयारी पूरी करते हुए बस से शिविर में पहुंचे। इसके पहले वे सभी सायकल या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करते हुए निगम मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान महापौर, सभापति  से लेकर पार्षदों और अधिकारियों-कर्मचारियों में काफी उत्साह देखा गया। वे सभी जन समस्याओं का तुरंत निराकरण करने अपनी पूरी तैयारी के साथ शिविर के लिए रवाना हुए। शिविर में मुख्यत: स्वास्थ्य, सफाई, पेयजल, नल कनेक्शन, नई पाइप लाइन, राशन कार्ड, श्रम कार्ड, आवास आदि समस्याएं ज्यादा सामने आती रही। 

शिविर में पहुंचे लोगों का कहना था कि वे सभी छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर निगम दफ्तरों का चक्कर लगाते रहते हैं। उन्हें उम्मीद है कि वार्ड में शिविर लगने से उनकी कुछ समस्याएं दूर होगी। बताया गया कि शिविर में नगर निवेश, लोककर्म, राजस्व, खाद्य और राशन कार्ड, व्यवसाय के लिए ऋण, श्रमिक पंजीयन कार्य, नामांतरण, प्रधानमंत्री आवास से संबंधित आवेदनों का निराकरण तुरंत करने का प्रयास किया जाता रहा। शिविर में निगम अधिकारियों समेत महापौर, सभापति, एमआईसी सदस्य, जोन अध्यक्ष, पार्षद प्रमुख रूप से मौजूद रहे। शिविर में लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ उसे दूर कराने कई निगम पदाधिकारी सक्रिय रहे। 

28 जनवरी को 11 से 2 बजे तक बाल गंगाधर तिलक वार्ड 18 के सियान सदन जनता कालोनी, दोपहर ढाई से साढ़े पांच बजे तक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वार्ड 19 के सामुदायिक भवन अशोक नगर, 29 जनवरी को 11 से 2 बजे नेताजी कन्हैया लाल बाजारी वार्ड 15 के मिनी माता सामुदायिक भवन, दोपहर ढाई से साढ़े पांच बजे तक दानवीर भामाशाह वार्ड 26 के शशिबाला कन्या स्कूल शुक्रवारी बाजार, 30 जनवरी को दोपहर 11 से 2 तक रामकृष्ण परमहंस वार्ड 20 के शिक्षक कालोनी उद्यान कोटा, दोपहर ढाई से साढे पांच तक ठक्कर बापा वार्ड 17 के मिनीमाता सामुदायिक भवन शिविर लगाए जाएंगे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news