दन्तेवाड़ा

बालिका दिवस पर कई आयोजन
25-Jan-2021 8:39 PM
बालिका दिवस पर कई आयोजन

दंतेवाड़ा, 25 जनवरी। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर दन्तेवाड़ा में जागरूकता, बालिका अधिकार को बढ़ावा देने के साथ शिक्षा स्वास्थ्य और पोषण पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर संदेश दिया गया।

जिले में प्रोजेक्ट विजयी कार्यक्रम चल रहा है, जो बालिकाओं के जीवन कौशल पर काम करते हैं। जिले के सभी शालाओं में मोहल्ला क्लास के माध्यम से रविवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। इस दिन रविवार होने के बावजूद भी शिक्षक अपने कर्तव्य के साथ पारा मोहल्ला क्लास मे बच्चो को बुलाकर कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें संकुल जावंगा के प्राथमिक शाला गुमड़ा रेल्वे और माध्यमिक शाला गुमड़ा, बालक प्राथमिक शाला गीदम,, माधोपारा, चर्चपारा, कन्या आश्रम शाला छिंदनार, पोटा केबिन पालनार, अंग्रेजी माध्यम स्कूल नकुलनार, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गीदम, दंतेवाड़ा, पोटा केबिन गुमड़ा, आश्रम शाला बड़ेगुडऱा आश्रम शाला मड़से, कन्या आश्रम कारली, समलूर, आदि संस्थाओ मे अधिक्षिका एवं शिक्षको के द्वारा बालिका दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर बालिकाओं को सम्मानित किया गया।

बालिका शिक्षा कार्यक्रम के लिए जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा और जिला मिशन समन्वयक एस. एल. शोरी के द्वारा सभी संकुल समन्वयकों, शिक्षको और आश्रम छात्रावास के अधिक्षिकाओ को निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन मे सहायक कार्यक्रम समन्वयक ढलेश आर्य और रूम टू रीड के कार्यक्रम समन्वयक निधि श्रीवास्तव के समन्वय से जिले के अंदरूनी शालाओ मे बालिका शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन कर बालिकाओं के अधिकारों, बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य और  बालिकाओ द्वारा सामना की जाने वाली सभी असमानताओं के बारे मे लोगो तक जागरूकता बढ़ाने हेतु प्रयास किया गया। जिसके अंतर्गत बालिकाओ के द्वारा लेख लिखे गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news