राजनांदगांव

गणतंत्र दिवस पर शान से लहराएगा तिरंगा
25-Jan-2021 3:53 PM
गणतंत्र दिवस पर शान से लहराएगा तिरंगा

नांदगांव में म्युनिसिपल स्कूल मैदान में होगा मुख्य समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जनवरी।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को जिलेभर के सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में तिरंगा शान से लहराएगा। प्रशासनिक स्तर पर जहां स्थानीय म्युनिसिपल स्कूल में ध्वजारोहण किया जाएगा। वहीं नगर निगम, कलेक्टोरेट, एसपी व सीएमओ कार्यालय में विभाग में भी ध्वजारोहण होगा। 

कांग्रेस एवं भाजपा कार्यालय में भी मंगलवार को ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में भी गणतंत्र दिवस मनाने की व्यापक तैयारी की गई है। उधर नक्सल इलाकों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। गणतंत्र दिवस पर नक्सल उत्पात की आशंका को देखते लगातार गश्त की जा रही है। संवेदनशील क्षेत्रों में फोर्स की मौजूदगी में ध्वजारोहण किए जाने की तैयारी है।

बताया जाता है कि प्रशासनिक स्तर पर गणतंत्र दिवस मनाने के लिए कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। कलेक्टर टीके वर्मा ने सभी विभागीय प्रमुखों को पर्व पर कार्यालयों में तय-समय पर ध्वजारोहण करने के निर्देश दिए हैं। कोरोना काल की वजह से इस बार मुख्य समारोह में स्कूली बच्चों का परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम को स्थगित किया गया है। 

गणतंत्र दिवस के परेड को लेकर पुलिस जवान अभ्यास कर चुके हैं। गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर का भाषण होगा। गणतंत्र दिवस पर शासकीय कार्यालयों एवं निजी संस्थानों में ध्वजारोहण भी किया जाएगा।

अकबर करेंगे ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी का जिला स्तरीय मुख्य समारोह राजनांदगांव के सर्वेश्वरदास स्कूल मैदान में आयोजित किया गया है। परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, वन विधि एवं विधायी कार्य विभाग मंत्री मोहम्मद अकबर समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। श्री अकबर सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। श्री अकबर परेड निरीक्षण, मुख्यमंत्री के संदेश वाचन के बाद परेड की सलामी लेंगे।

निगम में हेमा करेंगी ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कल 26 जनवरी को नगर निगम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में महापौर हेमा सुदेश देशमुख द्वारा सुबह 7.30 बजे नगर निगम केन्द्रीय कार्यालय टाऊन हाल में ध्वजारोहण किया जाएगा। नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने निगम अध्यक्ष सहित महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यों, सभी पार्षदों, गणमान्य नागरिकों व पत्रकार बंधुओं से समारोह में उपस्थिति की अपील की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news