कोण्डागांव

बालिका दिवस पर डाक विभाग ने मसोरा में निकाली जन जागरूकता रैली
24-Jan-2021 10:08 PM
बालिका दिवस पर डाक विभाग ने मसोरा में निकाली जन जागरूकता रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 24 जनवरी।
जिला मुख्यालय के निकट ग्राम पंचायत मसोरा में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर डाक विभाग द्वारा उपसंभागीय निरीक्षक डाकघर कोण्डागांव हेमलाल साहू के निर्देशन में जनजागरूकता अभियान चलाया गया।

 इस मौके पर कोण्डागांव, माकड़ी व फरसगांव कैंप के समस्त ग्रामीण डाक सेवकों के द्वारा नारा लगाते हुए मसोरा में रैली निकाली गई। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं के लिए केंद्र सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना सन 2015 से लागू की गई है। जिसके तहत शून्य से 10 वर्ष से कम तक की बालिकाओं का खाता 250 रुपए से नजदीकी पोस्ट ऑफिस में खोला जा सकता हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को उच्च शिक्षा व विवाह में आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से दिनेश मरकाम सरपंच मसोरा, अनिल कोर्राम उपसरपंच, सरिता नेताम, सुकबती आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, संदीप राव डाक अधिदर्शक, शिवानी गौर शाखा डाकपाल मसोरा, डोलिता बघेल, अनिल दिवान, नईम खान, डिकेश मिर्झा, पदुम सिह सेठिया, सूर्यप्रसाद दीवान,  सुखचंद मंडावी, जया भारती साहू, सविता वैध, रामलाल पटेल, रूपोतीन नाग, भूपेंद्र महिलांगे, चेलिक राम नाग, बालमुकुंदी बंजारे, धीरजलाल यादव, अतुल यादव, ऋतु कोर्राम, गोवर्धन महादेवा, भागवत भोयर, सतेंद्र भदौरिया, यशवंत सेठिया, बुधमन मरकाम, सतीश मिश्रा, धनंजय बुनकर, चुड़ामनी पटेल, बुधराम साहू, देवेन्द नेताम, प्रेम कुमार देवनाथ, राखन लाल यादव सहित समस्त ग्रामीण डाक सेवक उपस्थित हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news