जशपुर

आबकारी अमले पर आदिवासी के घर का ताला तोड़ पैसे मांगने का आरोप, शिकायत दर्ज
24-Jan-2021 5:53 PM
आबकारी अमले पर आदिवासी के घर का ताला तोड़ पैसे मांगने का आरोप, शिकायत दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 24 जनवरी।
आबकारी अमले के खिलाफ आदिवासी परिवार को प्रताडि़त कर पैसे मांगने का आरोप है। पीडि़त परिवारों ने पत्थलगांव थाने पहुंचकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पत्थलगांव के नजदीकी ग्राम पतरापाली के झेराडीह मोहल्ला के निवासी ढाबा राम ने आरोप लगाया कि जब अपने घर को ताला लगाकर खेत में काम कर रहा था, तभी उसके ताला बंद घर में आबकारी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी ताला तोडक़र घर के अंदर घुसे व घर में रखे सामान को बिखेर दिया और घरेलू उपयोग के लिए फुलाया हुए महुआ की जब्ती बना ली। 

आरोप है कि आबकारी विभाग द्वारा उनसे जबरन कोरे कागज पर अंगूठा व हस्ताक्षर करवाते हुए केस दर्ज नहीं करने की बात कहते हुए दस हजार रुपये की मांग की गई। उसके द्वारा जब पैसे नहीं होने की बात कही गई तो उनके द्वारा अपना मोबाइल नंबर देकर पैसे की व्यवस्था कर जल्द ही सूचना देने की बात कही। पीडि़त परिवार ने पत्थलगांव थाने पहुंचकर थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

पीडि़त परिवार का आरोप है कि आबकारी अमले द्वारा जबरन कोरे कागज पर हस्ताक्षर कर जेल भेजे जाने की धमकी दी गई, जेल जाने से बचने के लिए पैसे की मांग की गई।
इस संबंध में पत्थलगांव थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने कहा कि शिकायत की जांच की जा रही है, दोषी पाए जाने पर विधि पूर्वक कारवाई की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news