धमतरी

कैलाश प्रजापति तीसरी बार बने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने किया जोशीला स्वागत
24-Jan-2021 5:33 PM
कैलाश प्रजापति तीसरी बार बने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने किया जोशीला स्वागत

नगरी, 24 जनवरी। सिहावा विधानसभा क्षेत्र के ऊर्जावान,युवाओं के चहेते मिलनसार व्यक्तित्व के धनी कैलाश नाथ प्रजापति को तीसरी बार ब्लॉक अध्यक्ष बनाये जाने पर युवा कांग्रेस ,महिला कांग्रेस, व वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा जोशीला स्वागत कर सम्मान किया गया ।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के  उपाध्यक्ष डॉ.लक्ष्मी ध्रुव  ने कहा कि सिहावा विधान सभा को एक धागे में जोड़ कर एक अलग ही पहचान दिला कर क्षेत्र में कांग्रेस का परचम लहरते हुए 45 हजार वोटों से जीत दिला कर जिस प्रकार कैलाश जी ने अपनी नेेतृत्व का लोहा मनवाया है जो काबिले तारीफ है। हमेशा पार्टी के निर्देशन को मान कर लोगो से जुड़ कर जमीनी स्तर पर काम करते रहे उसी का नतीजा है कि आज पार्टी ने तीसरी बार भरोसा कर इन्हें बेलर ब्लाक का नेतृत्व करने के लिए ब्लाक अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति की है जिसके लिए मैं उन्हें बहुत बहुत बधाई देती हूं व उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव के अध्यक्ष कैलाश प्रजापति ने ब्लाक अध्यक्ष बनने पर उपस्थित कार्यकर्ताओं, प्रदेश कांग्रेस कमेटी, जिला कांग्रेस कमेटी एवं विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज जिस जगह मैं हूं वहां कोई भी कार्यकर्ता हो सकता है सिर्फ पार्टी के प्रति सच्चे निष्ठा और समर्पण की आवश्यकता है।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य  लखन लाल ध्रुव,विधायक प्रतिननिधि अख्तर खान,जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी,श्रीमती मीना बंजारे, जनपद सदस्य उमेश देव,ईश्वर पटेल,उत्तम नेताम,अय्यूब खान,टेश्वर ध्रुव,राजू सोम अध्यक्ष सरपंच संघ ब्लॉक नगरी,यशकरण पटेल,बीरेंद्र यादव, सुरेश कोर्राम,रामकुमार सरोज,मनोहर निषाद,हितेश सोनवानी,राजेन्द्र ठाकुर,वेद राम साहू, महेंद्र पाण्डेय, दुर्गेश कश्यप, अश्वनी साहू,जितेंद्र वीर कुंजाम अध्यक्ष आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बेलर,शशीभूषण भारती,बल्लू पटेल,त्रियाश प्रजापति, सरपंच डामन लाल बरबाँधा,श्रीमती कमलेश्वरी नेताम सरपंच नवागांव, कसपुर सरपंच,भुरसीडोगरी सरपंच,सुरेश नेताम सरपंच उमरगांव,पन्नालाल सरपंच गंडोगरी रै., श्रीमती कौशिला कश्यप सरपंच,श्यामा नेताम,विनोद नेताम सरपंच पाइकभाठा,पुष्पा देवी मण्डवी सरपंच कल्लेमेटा,कौशिल्या कस्यप सरपंच रोशन साहू,डोमार साहू,हरिराम साहू,सहदेव मरकाम,हरिकलाल समुंद, दीनदयाल नाग,सुनाराम मरकाम,नाथेला राम नेताम आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news