बलौदा बाजार

करंट से जंगल में सांभर का शिकार, 4 गिरफ्तार, 1 फरार
24-Jan-2021 5:09 PM
करंट से जंगल में सांभर का शिकार, 4 गिरफ्तार, 1 फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 24 जनवरी।
बलौदाबाजार वनमण्डल के  कसडोल उप मंडल के अंतर्गत देवपुर परिक्षेत्र के जंगल में विद्युत करंट से  सांभर का शिकार करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें 4 ग्रामीणों को वन विभाग की टीम ने सांभर के मांस के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार  बताया जा रहा है। 

मिली जानकारी के अनुसार 23 जनवरी को परिक्षेत्र अधिकारी देवपुर पंचराम यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर देवपुर परिक्षेत्र के ग्राम देवगांव से लगे वन क्षेत्र कक्ष क्रमांक 264 में वन्य प्राणियों के शिकार के लिए फैलाए गए विद्युत जीआई तार से एक नर सांभर को शिकार करने की सूचना पर रंगे हाथ वन्य प्राणी नर सांभर को काटते हुए हटउ बरिहा, मायाराम बरिहा, बट्टू चौहान, श्री राम बरिहा सभी निवासी ग्राम देवगांव थाना राजा देवरी जिला बलौदाबाजार को पकड़ा गया। प्रकरण का मुख्य आरोपी कृष्ण कुमार बरिहा ग्राम देवगांव मौके से फरार है। जिसकी खोजबीन की जा रही है। 

आरोपियों से मौके पर वन्य प्राणी सांभर का मांस, विद्युत जी आई तार 530 ग्राम, लकड़ी की खुटी16 नग, सीसी1 नाग, ढक्कन को 22 नग, को जब्त कर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2,9 ,39 ,44, 50 ,51, 52 के तहत कार्रवाई की जा रहा है। प्रकरण की विवेचना जारी है।

उक्त कार्रवाई में संतोष साहू डिप्टी रेंजर देवरी, मनमोहन साहू, भुनेश्वरवर्मा, बसंत खांडेकर,  जागेश्वर सोनवानी, अश्वनी साहू ,,दुर्योधन यादव,, रामचंद्र साहू ,ललित सोम, काशीराम डडसेना, बबलू निराला, गजेंद्र पटेल, छोटेलाल रात्रे, अजीत ध्रुव वनरक्षक एवं कीर्तन चौहान, राजेंद्र यदु वन चौकीदार सहित समिति सुरक्षाकर्मियों का विशेष सहयोग रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news