राजनांदगांव

साइंस कॉलेज में मनी नेताजी की जयंती
24-Jan-2021 4:03 PM
साइंस कॉलेज में मनी नेताजी की जयंती

राजनांदगांव, 24 जनवरी। शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय में 23 जनवरी को रासेयो एवं  इतिहास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य डॉ. आईआर सोनवानी के मार्गदर्शन में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाई गई। 

इस अवसर पर प्राचार्च डॉ. सोनवानी ने कहा कि  नेताजी ने क्रांतिकारी आंदोलन में उत्कृष्ट एवं अहम भूमिका निभाई है, उनकी अदम्य साहस एवं वीरता की पहचान पूरी दुनिया में है। नेताजी की शिक्षा भारत व इंग्लैंड में हुई। वे देश सेवा व भारत को स्वतंत्र कराने की भावना से ओतप्रोत रहे हैं। वे 1940 में फारवर्ड ब्लॉक के गतिविधियों में शामिल होने से बंदी बनाए गए, जो वास्तव में माडर्न इंडियन आर्मी के संगठक थे। नेताजी अहिंसा से अलग रास्ता अपनाकर देश को स्वतंत्र कराना चाहते थे। रासेयो अधिकारी डॉ. एसआर कन्नोजे ने कहा कि नेताजी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सबसे अधिक साहसिक व्यक्ति थे, उन्हें भारतवासी नेताजी के नाम से जानते हैं। डॉ. फुलसो राजेश पटेल ने सभा का संचालन करते कहा कि देश की आजादी के लिए नेताजी ने लोगों से आव्हान किया कि, तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा।
इस अवसर पर महाविद्यालय स्टॉफ  व 30 विद्यार्थी ऑनलाइन से जुडक़र कार्यक्रम में शामिल हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news