कवर्धा

संगठन को मजबूत करने पर जोर
23-Jan-2021 6:48 PM
संगठन को मजबूत करने पर जोर

   ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ने ली सेक्टर बैठक   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 23 जनवरी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष पीताम्बर वर्मा द्वारा तरेगांव जंगल में पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने,कार्यकर्ताओं से रुबरू होने व सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं को घर घर पहुंचाने के  के लिए सेक्टर बैठक रखा गया। बैठक में क्षेत्र के जिला पंचायत के सदस्य मुखीराम  ,जनपद सदस्य राकेश मरावी ,ब्लॉक महामंत्री छवि वर्मा ,एल्डरमैन एवं मीडिया प्रभारी दीपक मागरे ,राजेंद्र चन्द्रवंशी ,अमित वर्मा  मंशा राम गन्धर्व,उपस्थित रहे ।

अपने संबोधन में उन्होंने  बैठक रखने के लिए अध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए कार्यकर्ताओं को जोड़े रखने के लिए इस तरह की बैठकें लगातार होते रहने की बात कही। उन्होंने नए ब्लॉक अध्यक्ष को वनांचल क्षेत्र से सेक्टर बैठक किए जाने के लिए धन्यवाद देते हुए संगठन को मजबूत किए जाने की दिशा में कार्य करने की शुभकामनाएं दी।

ब्लॉक अध्यक्ष पीतांबर वर्मा ने बताया कि वे पंच से अपने कैरियर की शुरुआत करते हुए सरपंच ,जनपद सदस्य,  एवं जिला पंचायत का चुनाव भी उन्होंने पार्टी से जुडक़र लड़ा है ।

उन्होंने कहा कि वनांचल में पहली बैठक रखने का कारण रहा है कि वे अपने कैरियर के प्रारंभिक दिनों से इस क्षेत्र से सीधा जुड़ाव महसूस करते रहे हैं, इसलिए उन्होंने सेक्टर बैठक की शुरुआत तरेगांव से की ,उन्होंने बताया कि वे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित होने के लिए  ग्राम स्तर से प्रदेश स्तर के बड़े नेताओं का आशीर्वाद रहा है। आगे उन्होंने बताया कि उनका एकमात्र उद्देश्य संगठन को मजबूत बनाने का है इसके लिए वे  बूथस्तर के कार्यकर्ताओं तक सीधे संवाद करना चाहते हैं इसके लिए वह संगठन  बैठक के लिए सेक्टर को चुना है आगे उनकी कार्य योजना है कि इसी तरह बैठक कर संगठन को  अधिक से अधिक मजबूत कर ज्यादा से ज्यादा युवा कार्यकर्ताओं को जोड़ेंगे और घर-घर जाकर ग्राम स्तर पर कार्यकर्ता सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताएंगे ।

कार्यक्रम में जनपद सदस्य सूरज वर्मा मड़मड़ा  ,खंड सरा सरपंच राजेंद्र साहू ,तरेगांव से सफर खान ,द्रुपद, राम रतन बंजारे बदना पानी लर बक्की सरपंच ,दयाराम पोशाम सरपंच गाड़ाघाट से जुगत ,रामलाल  धन सिंह जूही लाल सिंह धुर्वे सरपंच वाली हीरालाल यादव सरपंच दलदली सहित  मगरवाड़ा से विदेशी राम मरकाम, कुकरा पानी से सुंदर बैगा, धर्म बैगा, सुधु यादव,अमर सिंह श्री राम ,देवी चंद, लीला दादर से तुलसी , बाटी पथरा से विश्वनाथ धुर्वे बैजलपुर से धनीराम, नरेश निर्मलकर ,रफीक खान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष  सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news